संभल पर समाजवादी पार्टी आक्रामक, पुलिस के कारनामे बताते बयान सामने आए
संभल हिंसा पर यूपी सरकार की गतिविधियों के बाद समाजवादी पार्टी आक्रामक हो गई है। उसने फोटो और वीडियो जारी किए हैं। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर मस्जिदों के नीचे मंदिर खोजे जाएंगे तो मंदिरों के नीचे बौद्ध मठ भी खोजे जाएंगे।
जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फ़साद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?#Sambhal pic.twitter.com/LV65LWhSXq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2024
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल हिंसा में शामिल प्रदर्शनकारियों से सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की कीमत वसूलने की उत्तर प्रदेश सरकार की योजना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उसे कथित तौर पर नारे लगाने वाले भाजपा समर्थकों की तस्वीरें भी जारी करनी चाहिए। अखिलेश ने गुरुवार को एक्स पर लिखा- जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फ़साद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?
अखिलेश ने इससे पहले संभल के वकीलों से आग्रह किया था कि वे इस मामले में आगे आएं और लोगों को इंसाफ दिलाएं। अखिलेश ने कहा-न्यायिक प्रक्रिया का आधार ‘साक्ष्य’ होना चाहिए; ‘स्वप्न’ नहीं। इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय संभल हादसे के लिए ज़िम्मेदार सभी लोगों और स्वप्न पर आधारित सर्वे करानेवालों और उससे जुड़े अधिवक्ताओं के ख़िलाफ़ ऐसी दंडात्मक कार्रवाई करे कि इस देश का अमन-चैन छीननेवाले नकारात्मक तत्व फिर कभी सिर न उठा सकें। बार एसोसिएशन से उम्मीद है कि वो भी इस पर दंडात्मक-अनुशासनात्मक कार्रवाई करे। इस मामले में अधिवक्ता संघों को भी आगे आना चाहिए क्योंकि अगर लोगों का विश्वास न्याय से उठ गया तो फिर कोई इंसाफ़ की उम्मीद में उनके पास नहीं जाएगा। इस बात से, एक पेशेवर होने के नाते, सबसे ज़्यादा नुक़सान अधिवक्ताओं को ही होगा। ये उनके पेशे के सम्मान का भी विषय है और उनके जीवनयापन का भी।
संभल में उत्तेजक नारे लगाने वाले कौन थेसंभल हिंसा के कई वीडियो सामने आए। जिनसे पता चल रहा है कि जब सर्वे टीम कोर्ट में सर्वे के लिए पहुंची तो उसके साथ भीड़ उत्तेजक नारे लगा रही थी। सर्वे टीम के साथ नारे लगाने वालों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और यहीं से बवाल शुरू हुआ। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को भास्कर डॉट कॉम के उस वीडियो को शेयर किया है।
सम्भल में हुई हिंसा में भाजपा नेताओं का स्पष्ट हाथ सामने आया है ,सर्वे टीम पुलिस और भाजपा नेताओं का पूरा गैंग उन्मादी और भड़काऊ नारों के साथ दंगा फसाद की तैयारी में था और जिसकी परिणति अंततः हुई हिंसा रही
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 28, 2024
इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेते हुए देश के माहौल को… pic.twitter.com/WNlGTSXN79
समाजवादी पार्टी ने वीडियो के साथ लिखा है- सम्भल में हुई हिंसा में भाजपा नेताओं का स्पष्ट हाथ सामने आया है, सर्वे टीम पुलिस और भाजपा नेताओं का पूरा गैंग उन्मादी और भड़काऊ नारों के साथ दंगा फसाद की तैयारी में था और जिसकी परिणति अंततः हुई हिंसा रही। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेते हुए देश के माहौल को बिगाड़ने से रोकना चाहिए और दोषियों, सरकारों को चिन्हित करके दंड देना चाहिए।
गोली चलाओ, मारो-मारो...भो&&& वालों को
— Nigar Parveen (@NigarNawab) November 24, 2024
सोचिए वर्दी के पीछे छिपी ये मानसिकता कानून या न्याय कैसे कर सकती है?
स़भल म़े एक पुलिस वाले को सुनिए pic.twitter.com/ZbCGa6fDqB
संभल हिंसा के दौरान का यह वीडियो खूब वायरल है और लोग इसके जरिए सवाल पूछ रहे हैं। संभल हिंसा को लेकर मारे गए 22 साल के बिलाल के पिता का बयान दहलाने वाला है। उन्होंने कहा- "मुझे न्याय चाहिए! चाहे कप्तान हो, दरोगा हो या सीओ हो। मैं अपने बेटे के मारने वालों को फांसी दिलवाऊंगा उसके लिए सबसे बड़ा वकील भी करूंगा। मैं मुकदमा लडूंगा और पूरा संभल का थाना सस्पेंड करवाऊंगा। मेरा बेटा बिलाल काम से घर आ रहा था तो कप्तान ने रोक कर दो गोली मारी थी।"
"मुझे न्याय चाहिए! चाहे कप्तान हो, दरोगा हो या सीओ हो। मैं अपने बेटे के मारने वालों को फांसी दिलवाऊंगा उसके लिए सबसे बड़ा वकील भी करूंगा।"
— Ansar Imran SR (@ansarimransr) November 26, 2024
"मैं मुकदमा लडूंगा और पूरा संभल का थाना सस्पेंड करवाऊंगा। मेरा बेटा बिलाल काम से घर आ रहा था तो कप्तान ने रोक कर दो गोली मारी थी।"
संभल की… pic.twitter.com/ZLAHkhLFCV
इस बयान को भी सुनिए-
Sambhal: परिवार का आरोप पुलिस ने तोड़ा दहेज का सामान, नहीं हुई बहन की शादी…
— The Red Mike (@TheRedMike) November 28, 2024
देखिए @Saurabh_Unmute की संभल से Ground Report.#Sambhal #SambhalJamaMasjidSurvey #SambhalViolence
Full Video linkhttps://t.co/o4Ifu2kPJE pic.twitter.com/dW3faSV1eG
इस बीच पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने संभल घटना पर कड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा- अगर बीजेपी वाले गड़े मुर्दे उखाड़ेंगे। तो केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत तमाम मंदिरों के नीचे बौद्ध मठ खोजे जाएंगे। बता दें कि इतिहास ने इस तथ्य को दर्ज किया है कि सैकड़ों साल पहले भारत में कई बौद्ध मठ गिराकर हिन्दू मंदिर बनाए गए थे।