विदेशों से आ रहे हैं भड़काऊ फ़ोन, देश की अखंडता को दी जा रही है चुनौती

06:13 pm Aug 10, 2020 | कुमार तथागत । लखनऊ - सत्य हिन्दी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते तीन दिनों से पत्रकारों के पास विदेश के अलग-अलग नंबरों से फ़ोन आ रहे हैं। फ़ोन पर बाबरी मसजिद गिराने, राम मंदिर बनाने, मुसलमानों के साथ भेदभाव का हवाला देते हुए भड़काऊ बातें कही जा रही हैं। फ़ोन करने वाला भारत में खालिस्तान तो कभी मुसलमानों के लिए अलग देश बनाने की बात करते हुए 15 अगस्त को न मनाने की अपील भी करता है।

भड़काऊ बातें

पहले जहाँ इन फ़ोन कॉल में मुसलमानों की बात की जा रही थी, वहीं सोमवार को ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे सुनाए जाने लगे। महिला और पुरुष दोनों की आवाज़ में अलग-अलग फ़ोन नंबरों से ये रिकार्डेड मैसेज सुनाए जा रहे हैं। पुरुष अपना नाम युसुफ तो महिला खुद को आलिया बताती है।

हालांकि पहले तो इस तरह के फ़ोन काल केवल राजधानी में प्रमुख पत्रकारों को आए। पर बाद में कुछ आम नागरिकों को भी फ़ोन किया गया। ये सिलसिला शनिवार सुबह से शुरू हुआ था।

पुलिस को दी सूचना 

अमेरिका व अन्य देशों के नंबरों से आने वाले इन फ़ोन कॉल्स से लखनऊ के पत्रकारों में हड़कंप मच गया और कई लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विदेशी नंबरों वाले बल्क कॉल पैकेज से ऐसे ज़हरील कॉल्स दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद के पत्रकारों को भी आए।  

स्वतंत्रता दिवस के पहले भड़काऊ संदेश वाले इस मामले को लेकर यूपी और दिल्ली की पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है, जाँच भी शुरू हो गयी है। इसके बावजूद फ़ोन का सिलसिला बंद नहीं हुआ है।

अमेरिका और जॉर्जिया से आए फोन

मामले की जाँच कर रहे लोगों ने बताया कि कुछ नंबर अमेरिका तो कुछ यूक्रेन के समीप के देश जॉर्जिया से आ रहे हैं। शनिवार के बाद ये कॉल अब सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं।

रिकार्डेड कॉल में देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ भी ज़हर उगला गया है। राष्ट्रीय एकता, अखंडता को चुनौती दी गई। मुसलिम समाज को भड़काने के प्रयास किये गये हैं।

सोमवार को इसी तरह के विदेशी नंबर से एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को उससे जुड़ने की अपील की गयी है। हालांकि इस ग्रुप को खोलने पर जो मैसेज है, उसे अश्लील बताया जा रहा है।

पुलिस ने जारी किया नंबर

साजिश की जानकारी से सुरक्षा एजेंसियों को अवगत कराने के लिए पत्रकारों ने सारी जानकारियाँ सोशल मीडिया पर डाल दीं। लखनऊ की हजरत गंज कोतवाली के साथ ही दिल्ली में भी शिकायत दर्ज की गयी हैं।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने एक मोबाइल नंबर 9454401508 जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी के पास ऐसे कॉल आते हैं तो वह कॉल डिटेल इस नंबर पर भेज दे।