औरया का हादसा मृत्यु नहीं हत्या: अखिलेश यादव; प्रियंका भी हमलावर

12:44 pm May 16, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

उत्तर प्रदेश के औरेया में शनिवार सुबह हुई ट्रक दुर्घटना में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत हो गयी है और 36 घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और सैफई के पीजीआई में ले जाया गया है। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा दुख जताया है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘सब कुछ जानकर...सब कुछ देखकर भी मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।’ 

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रुपये की मदद पहुँचाएगी। उन्होंने बीजेपी से इस घटना की नैतिक ज़िम्मेदारी लेने और राज्य सरकार द्वारा मृतकों को 10 लाख रुपये की राशि देने की मांग की है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मजदूरों की मौत को लेकर संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘औरैया की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं’

प्रियंका ने कहा कि या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वह सब कुछ देख कर भी अनजान बनी हुई है। क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है