यूपी के बुलन्दशहर में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक समर्थक ने लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में वोट डालने के बाद गंडासे से अपनी उंगली काट डाली। अब आप सोचेंगे कि ऐसा आख़िर क्या हुआ कि उसे अपनी उंगली काटनी पड़ी। दरअसल, यह समर्थक गया तो था बीएसपी के चुनाव चिन्ह हाथी को वोट देने, लेकिन ग़लती से हाथी की जगह कमल के फूल वाला बटन दब गया।
बीएसपी के इस समर्थक का नाम पवन कुमार (24) है और वह बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव अब्दुल्लापुर हुलासन का रहने वाला है। पवन अनजाने में हुई अपनी इस ग़लती इस कदर ग़ुस्से में था कि उसने ख़ुद को ही सज़ा देने की ठान ली। पवन के भाई ने पत्रकारों को बताया कि उसने घर आने पर गंडासे से उस उंगली को ही काट डाला जिससे उसने वोट दिया था।
पवन की इस हरक़त से उसके परिवार के लोग भी स्तब्ध हैं। जब उंगली काटे जाने का पता चला तो आनन-फानन में पवन को एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी।
उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी ने मिलकर महागठबंधन बनाया है और इसकी सीधी टक्कर बीजेपी से है। दोनों ओर के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने पक्ष को जिताने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है। पवन कुमार भी बीएसपी का समर्थक है और ग़लती से बीजेपी को वोट डल जाने पर उसने ग़ुस्से में आकर यह क़दम उठा लिया।