उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस पर आरोप लग रहा है कि उसने स्याना गोकशी मामले में निर्दोष को जेल में डाला है, उसकी पिटाई की है और उसके घरवालों को परेशान किया है।
पुलिस ने गोकशी के आरोप में एक बुजुर्ग बन्ने ख़ां को गोकशी के आरोप में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। बन्ने खां ने जेल से छूटने के बाद सत्यहिंदी.कॉम से आपबीती सुनाते हुए कहा कि वे तो कभी स्याना गए तक नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि उनका घर स्याना से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। लेकिन पुलिस वाले उनके घर गए, उनसे कहा थाना चलने को कहा और वहां उन्हें जेल में डाल दिया। जेल में उनके साथ मारपीट की गई, उनका उत्पीड़न हुआ। इतना ही नहीं, उनके घर के लोगों ने भी पुलिस ने परेशान किया।
ख़ैर, बन्ने ख़ाँ जेल से छूट गए, वे घर वापस गए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा है स्याना गोकशी मामले से उनका कोई नाता नहीं है। वे यह माँग भी करते हैं कि जिन पुलिस वालों ने उन्हें फ़र्ज़ी तरीके से जेल में डाला, उनके ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाए।