+
यूपी उपचुनाव: 'इंडिया' के प्रत्याशी भी सपा के चुनाव चिह्न पर क्यों उतर रहे?

यूपी उपचुनाव: 'इंडिया' के प्रत्याशी भी सपा के चुनाव चिह्न पर क्यों उतर रहे?

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए आख़िर इंडिया गठबंधन में क्या डील हुई कि सभी सीटों पर अब साइकिल चुनाव चिह्न से उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे?

यूपी की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब इंडिया गठबंधन में सीटों का बँटवारा नहीं होगा! अखिलेश यादव ने घोषणा कर दी है कि सभी सीटों पर अब समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी से ही होंगे। अखिलेश ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार होंगे, लेकिन चुनाव चिह्न सपा का होगा।

अखिलेश यादव ने इस पर देर रात को बयान जारी किया है, "‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।"

सपा प्रमुख ने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है। ये देश का संविधान, सौहार्द और पीडीए का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।"

हालाँकि, पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि कांग्रेस ने मूल रूप से 10 विधानसभा सीटों (मिल्कीपुर सहित) में से पांच की मांग की थी। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने पिछले हफ्ते कहा था कि कांग्रेस गाजियाबाद और खैर की दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है और बाकी सीटें अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए छोड़ दी हैं। 

हालाँकि, सपा की इस घोषणा के बाद भी बात नहीं बनी और ऐसी ख़बरें आती रहीं कि कांग्रेस दो सीटों से खुश नहीं है। कहा गया कि कांग्रेस जिन सीटों को मांग रही थी उनमें से मीरापुर और फूलपुर सीटों पर समाजवादी पार्टी ने पहले ही प्रत्याशी उतार दिए थे।

इसी बीच वायनाड से लौटने के बाद राहुल गांधी ने अखिलेश यादव से बात की। समझा जाता है कि इसके बाद दोनों दलों में सहमति बन गई। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि दोनों के बीच सीट बंटवारे के मतभेदों के बारे में बात हुई। इसके बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख ने एक्स पर देर रात को घोषणा की कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि 13 नवंबर को नौ सीटों पर उपचुनाव होंगे - कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद)। चुनाव आयोग ने लंबित चुनाव याचिका के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें