अमेरिका में 3 जगह गोलीबारी, 22 मौतें, हमलावर अभी तक पकड़े नहीं गए
🚨#BREAKING: Mass shooting in #Lewiston, #Maine. Casualties at Schemengees Bar & Restaurant, Walmart, and a Medical Center. Death toll stands at 22. Believed to be Robert Card, a US Army member with specialized weapons training. Suspect remains at large.
— 𝕏 State Network 🌏🚨📡 (@xsn) October 26, 2023
To be updated: @xsn pic.twitter.com/uwK8AgjNgr
यूएसए के लेविस्टन शहर में बुधवार रात गोलीबारी में कम से कम 22 लोग मारे गए और काफी लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी अभी पकड़े नहीं गए हैं, इनकी संख्या ज्यादा हो सकती है। अभी जो एक फुटेज जारी हुआ है, उसमें एक ही बंदूकधारी दिखाई दे रहा है।
सीएनएन ने सिटी काउंसिलर रॉबर्ट मैक्कार्थी के हवाले से बताया कि शूटिंग की घटनाएं कम से कम तीन जगह हुई हैं। बॉलिंग एली और कम से कम एक अन्य स्थान, एक स्थानीय रेस्तरां और बार में हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। सीएनएन को पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनाओं में कम से कम 50 से 60 लोग घायल हो गए, लेकिन यह संख्या भी पूरी तौर पर स्पष्ट नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बॉलिंग एली पर गोली चलाने वाले की फुटेज आई है लेकिन उसकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, लेविस्टन पुलिस ने फ़ेसबुक पर शूटर की एक तस्वीर पोस्ट की, जो बॉलिंग एली के अंदर सेमी ऑटोमैटिक हथियार लिए हुए है। इस गोलीबारी में 22 लोगों के मारे जाने और काफी लोगों के घायल होने की पुष्टि लोकल पुलिस ने की है।
.@PierreTABC on the Lewiston, Maine, mass shooting that has left at least 20 people dead: "The fact that the attorney general and president were briefed, this quickly tells you the scale of the carnage."
— ABC News Live (@ABCNewsLive) October 26, 2023
The person of interest remains at large. https://t.co/EZvUfYVm2i pic.twitter.com/pLv75CjZdU
लोकल पुलिस ने जो फोटो जारी किया है, उसमें दाढ़ी वाले व्यक्ति ने भूरे रंग का टॉप, नीली पैंट और भूरे रंग के जूते पहने थे। पुलिस ने उसकी पहचान के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से तुरंत संपर्क करने को कहा। उन्होंने एक सफेद एसयूवी कार की तस्वीर भी जारी की और वाहन की पहचान करने में जनता से मदद मांगी। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ विभाग ने फेसबुक पर लिखा, कानूनी एजेंसियां "दो सक्रिय शूटिंग घटनाओं की जांच कर रहा है।"
पुलिस ने कारोबारियों को अपने स्टोर और दफ्तर बंद करने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा- "संदिग्ध हमलावरों की संख्या काफी है।"
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन को मामले की जानकारी दे दी गई है। गवर्नर जेनेट मिल्स ने कहा कि वो "लेविस्टन में हमलावरों की स्थिति से अवगत हैं और राष्ट्रपति को भी इसकी जानकारी दी गई है।"