सुप्रीम कोर्ट जाएंगे डोनल्ड ट्रंप, वोटों की गिनती रोकने को कहेंगे
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि वह सुप्रीम कोर्ट जाकर सभी वोटों की गिनती रुकवाने की अपील करेंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि बड़े पैमाने पर घपला कर उनकी जीत को हार में तब्दील कर दिया जाएगा। अभी वोटों की गिनती बाकी है, पर उन्होंने अपनी जीत का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे जीत चुके हैं।
ट्रंप ने अपने समर्थको को संबोधित करते हुए कह कि वे बड़े अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। यह उनके लिए और उनके तमाम समर्थकों के लिए उत्सव का समय है, सबके खुश होने का समय है।
ट्रंप ने कहा,
“
'हम हर जगह जीत रहे हैं, यह बिल्कुल अविश्सनीय है, यह बहुत बड़ी बात है। हम फ़्लोरिडा और टेक्सस जैसे राज्यों में भी जीत चुके हैं। यह भी साफ है कि हम जॉर्जिया भी जीत चुके हैं। हमने नॉर्थ कैरोलाइना में भी चुनाव जीत लिया है।'
डोनल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार
ट्रंप ने पेनसिलवेनिया का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें वहां लगभग 7 लाख वोट मिले हैं। इतना ही नहीं, मिशिगन में भी जीत चुके हैं क्योंकि वहां तीन लाख से ज़्यादा वोट मिल चुके हैं और बहुत ही कम वोटों की गिनती बाकी है।
उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव प्रचार के पहले दिन से ही कहता रहा हूं कि हम आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।' ट्रंप सबसे अधिक खुश फ़्लोरिडा की जीत पर थे। दरअसल यह स्विंग स्टेट है, यानी इसके ट्रेंड का अनुमान पहले से नहीं लगाया जा सकता है।'
थोड़ी देर पहले ही उन्होंने एक विवादास्पद ट्वीट किया था। ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, 'हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं, पर वे (डेमोक्रेट्स) चुनाव चुरा लेना चाहते हैं। हम उन्हें ऐसा ऐसा कभी नहीं करने देंगे। चुनाव ख़त्म होने के बाद वोट नहीं डाला जा सकता है।'
We are up BIG, but they are trying to STEAL the Election. We will never let them do it. Votes cannot be cast after the Polls are closed!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
ट्रंप की आलोचना
ट्रंप की आलोचना शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआत उनकी अपनी पार्टी के अंदर से ही हुई है। रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ वकील और चुनाव का क़ानूनी पक्ष लंबे समय से देखते रहने वाले बेन गिंजबर्ग ने ट्रंप के एलान पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक किसी राष्ट्रपति को ऐसा व्यवहार करते हुए नहीं देखा है।गिंजबर्ग ने अमेरिकी टेलीविज़न सीएनएन से कहा, 'यह मेरे लिए निराशा का क्षण है कि कोई रिपब्लिकन बड़ी तादाद में मतदाताओं को अधिकार से वंचित करने की मांग कर रहा है।' उन्होंने कहा,
“
'राष्ट्रपति ने आज रात जो कुछ कहा है, न केवल अभूतपूर्व है, बल्कि इसका कोई क़ानूनी आधार भी नहीं है। यह उन तमाम लोगों का अपमान है जो इस चुनाव में रिपब्लकिन पार्टी से जुड़े हुए हैं।'
बेन गिंजबर्ग, विधि विेशेषज्ञ, रिपब्लिकन पार्टी
बाइडन की टीम तैयार
दूसरी ओर जो बाइडन की प्रचार टीम ने कहा है कि यदि ट्रंप वाकई अदालत गए तो इसके वकीलों की टीम भी सामना करने के लिए तैयार है।
बाइडन के प्रचार मैनेजर जेन ओ मैली डिलन ने एक बयान जारी कर कहा है, 'यदि राष्ट्रपति वाकई अदालत जाकर वोटों के टैबुलेशन का काम रोकने की कोशिश करेंगे तो उसका विरोध करने के लिए हमारे वकीलों की टीम भी तैयार है।'
अब तक के नतीजों में डोनल्ड ट्रंप को अलास्का, अरकान्सस, कैन्सस, केंटकी, लु़जियाना, मिसीसिपी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना, साउथ कैरोलाइन, उटा में जीत हासिल हो चुकी है।
लेकिन बाइडन ने कैलीफोर्निया, कोलोरैडो, कोलंबिया, कनेक्टीकट, डेलावेअर, इलिनॉय, मेरीलैड, मैसाच्युसेट्स, न्यू हैंपशायर, न्यू जर्सी, न्यू मेक्सिको, न्यूयॉर्क, ओरेगॉना, रोड आइलैंड, वरमों, वर्जीनिया और वॉशिंगटन जीत लिया है।
आशंका पहले से थी
याद दिला दें कि पहले भी यह सवाल पूछा जा रहा था कि अगर ट्रंप चुनाव हार गये तो क्या वो पूरी शालीनता से पद छोड देंगेपर्यवेक्षकों ने पहले ही कहा था कि इसकी पूरी संभावना है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप यदि चुनाव हारते हैं तो वे उसे अदालत में चुनौती दे सकते हैं, वोटों की गिनती में देर तो हो ही सकती है। यह आशंका सही साबित हुई है, ट्रंप सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।
डोनल्ड ट्रंप ने कई हफ़्ते पहले ही चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा कर यह संकेत दे दिया था कि नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा तो वे उसे मानने को बाध्य नहीं होंगे। उन्होंने दो दिन पहले एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया पर सवालिया निशाना लगाया।