+
यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक, परीक्षा रद्द

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक, परीक्षा रद्द

उत्तर प्रदेश में 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा आख़िर क्यों रद्द की गई? जानिए कहाँ-कहाँ रद्द हुई परीक्षा।

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। इस वजह से 24 ज़िलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा आज ही यानी 30 मार्च को होनी थी। रिपोर्ट के मुताबिक़ बाज़ार में 12वीं का अंग्रेजी का पेपर 500 रुपये में बिक रहा था। 

पेपर लीक होने की रिपोर्ट आने के बाद यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट, 12वीं का अंग्रेजी पेपर को रद्द करने का निर्णय लिया। इस साल कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 24,11,035 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, 24 ज़िलों- बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकोट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, आंबेडकर नगर और गोरखपुर के लिए अंग्रेजी के पेपर की इंटरमीडिएट परीक्षा रद्द कर दी गई है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार यूपीएमएसपी की विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इन 24 जिलों में होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा की नई तारीख़ की घोषणा जल्द ही की जाएगी।' पेपर लीक को लेकर अखिलेश यादव ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की है।

वैसे, उत्तर प्रदेश में हाल में कई परीक्षाएँ पेपर लीक होने की वजह से चर्चा में रही हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा ही मामला काफी सुर्खियों में रहा था। नवंबर महीने में शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी की परीक्षा के लिए 19 लाख से अधिक परीक्षार्थी घरों से निकले थे। परीक्षा शुरू नहीं हुई कि प्रश्न पत्र लीक होने और परीक्षा के ही रद्द किए जाने की ख़बरें आ गई थीं। 

टीईटी परीक्षा रद्द होने से पहले 2021 में मार्च में धांधली के कारण 2018 में हुई UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा करीब तीन साल बाद निरस्त हो गई थी। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में ऐसी परीक्षाओं के रद्द होने का एक सिलसिला शुरू हो गया है। 

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही PET की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 2 सितंबर, 2018 को कराई गई नलकूप चालक (सामान्य चयन) परीक्षा-2016 का पेपर लीक हो गया था। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा का पेपर फरवरी 2018 में लीक हुआ था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 25 और 26 जुलाई 2017 को ऑनलाइन दारोगा भर्ती परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की लेकिन उससे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया था क्योंकि वाट्सऐप पर पेपर लीक हो गया था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें