जनवरी में बेरोजगारी दर 6.57% रही, मार्च 2021 के बाद सबसे कम: CMIE

10:25 am Feb 03, 2022 | सत्य ब्यूरो

भारत की बेरोजगारी दर जनवरी 2022 में गिरकर 6.57% हो गई है। यह मार्च 2021 के बाद का सबसे कम आंकड़ा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी कि सीएमआईई की ओर से यह आंकड़ा जारी किया गया है।

सीएमआईई का कहना है कि शहरी इलाकों में जनवरी में बेरोजगारी की दर 8.16% रही और ग्रामीण इलाकों में यह सबसे कम यानी 5.84% रही। जबकि दिसंबर 2021 में कुल बेरोजगारी दर 7.91% थी। तब शहरी इलाकों में यह 9.30% थी और ग्रामीण इलाकों में 7.28% थी।

तेलंगाना में जनवरी, 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.7% दर्ज की गई जबकि गुजरात में यह 1.2%, मेघालय में 1.5% और उड़ीसा में 1.8% रही। 

सीएमआईई के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली से सटे हरियाणा में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा 23.4% रही और राजस्थान में यह 18.9% रही।

सीएमआईई ने बीते साल दिसंबर में कहा था कि भारत में 5 करोड़ 30 लाख लोग बेरोजगार हैं और इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की है।

बेरोजगारी दर के गिरने से इस बात का पता चलता है कि लोगों को रोजगार मिल रहा है। बीते कुछ दिनों में ओमिक्रॉन को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध भी हटाए गए हैं और एक बार फिर से काम-धंधों ने रफ्तार पकड़ी है।