ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2 दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। जॉनसन गुरुवार सुबह गुजरात पहुंचे हैं और देर शाम को वह दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जॉनसन और मोदी के बीच मुक्त व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। जॉनसन का गुजरात में जोरदार स्वागत किया गया है।
जॉनसन का भारत दौरा ऐसे वक्त में हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। ब्रिटेन ने यूक्रेन पर हमला करने को लेकर रूस की खुलकर आलोचना की है और उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं।
ब्रिटेन ने यूक्रेन को सैन्य सहायता भी दी है। जबकि दूसरी ओर भारत ने इस मामले में कूटनीतिक रास्ता अपनाया है और कहा है कि युद्ध को तुरंत रोका जाना चाहिए और ऐसा बातचीत के जरिए किया जा सकता है।
कुछ दिन पहले रूस के विदेश मंत्री भी भारत आए थे और इस दौरान उनकी विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात हुई थी। चीन के विदेश मंत्री भी बीते दिनों में भारत का दौरा कर चुके हैं।