+
बाला साहब के नाम पर वोट मांग रहे फडणवीस, मोदी युग ख़त्म: उद्धव

बाला साहब के नाम पर वोट मांग रहे फडणवीस, मोदी युग ख़त्म: उद्धव

क्या चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का प्रभाव कम हो गया है? शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे 'मोदी युग' ख़त्म होने की बात क्यों कह रहे हैं? आख़िर इसके पीछे उनका तर्क क्या है? 

उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दावा किया कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के नाम पर वोट मांग रहे हैं क्योंकि अब 'मोदी युग' ख़त्म हो चुका है। उद्धव की यह टिप्पणी उस मामले में आई है जिसमें सभी दल आगामी मुंबई निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं।

इसी चुनाव के संदर्भ में बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा था कि आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव जीतकर मुंबई के लिए बाल ठाकरे के सपने को साकार करने की ज़िम्मेदारी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट और बीजेपी पर है।

फडणवीस ने कहा था कि बाला साहब के विचारों का अनुसरण करने वाली असली शिवसेना का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं और जो लोग बाला साहब को केंद्र में रखकर सत्ता में आए थे उन्होंने बाला साहब के सपनों को कुचल दिया। 

फडणवीस के इस बयान पर ही उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'बाला साहब के नाम पर वोट मांगना देवेंद्र फडणवीस की एक स्वीकारोक्ति और यह मानना है कि मोदी युग खत्म हो गया है।'

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'बीजेपी की नीति के मुताबिक़ वे नया नाम ढूँढते हैं और उनके नाम पर वोट मांगते हैं। इस मौक़े पर देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी का असली चेहरा दिखा दिया।'

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि आगामी मुंबई निकाय चुनावों में लोग बीजेपी को करारा जवाब देंगे।

रिपोर्ट के अनुसार मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, 'अगर बाला साहब का बेटा अपने पिता के सपने को पूरा नहीं कर सका, तो क्या उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए जो उन्हें आदरणीय मानते हैं? क्या उनके बच्चों को इतना ग़ुस्सा होना चाहिए क्योंकि यह दूसरों द्वारा किया गया?'

ठाकरे की इस टिप्पणी पर कि मोदी युग समाप्त हो गया है, शेलार ने कहा कि यह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा, 'लेकिन हम क्या करें जब हम घर में बंद कमरे में बैठते हैं, तो बाहर की विशाल दुनिया के बारे में ऐसा लगने लगता है कि यह समाप्त हो गयी है!'

बता दें कि बीएमसी चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा था कि बीजेपी जल्द ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी में ‘भ्रष्टाचार की हांडी तोड़ेगी।’ शहर में आयोजित दही हांडी के एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया था। फडणवीस ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार की हांडी तोड़ना शुरू कर दिया है। हम भी बीएमसी में भ्रष्टाचार की हांडी तोड़ेंगे।’ शिवसेना बीएमसी पर 30 साल से भी ज्यादा समय से काबिज है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें