+
LIVE लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में कुल 68.49 प्रतिशत हुआ मतदान  

LIVE लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में कुल 68.49 प्रतिशत हुआ मतदान  

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में शुक्रवार को कुल 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर यह मतदान हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका था और शाम 6 बजे तक चला था।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में शुक्रवार को कुल 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर यह मतदान हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका था और शाम 6 बजे तक चला था। 

ये आंकड़े शनिवार सुबह 6 बजे तक के हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 57.81 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54 प्रतिशत, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 59 प्रतिशत, राजस्थान में 64 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

इस बार जहां इन 88 प्रतिशत सीटों पर 68.49 प्रतिशत ही मतदान हुआ है वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 70.05 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह से देखे को मतदान के प्रतिशत में इस बार गिरावट देखी गई है। 

दूसरे चरण के मतदान के साथ ही 11 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की सभी सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। इन राज्यों में तमिलनाडु, केरल, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणांचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी में मतदान पूरा हो चुका है। 

इससे पहले बीते 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था। तब देश के विभिन्न राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हुआ था। इस तरह से अभ तक लोकसभा की 190 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है।  इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में हो रहा है। सातवें चरण में मतदान 1 जून को होगा। वहीं लोकसभा चुनावों के परिणाम 4 जून को घोषित किए जायेंगे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें