+
जम्मू-कश्मीर: शीर्ष हिज़बुल कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: शीर्ष हिज़बुल कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले अनंतनाग ज़िले में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। जानिए कौन हैं ये आतंकवादी। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज हुई एक मुठभेड़ में हिज़बुल का शीर्ष कमांडर मारा गया। इसके साथ ही दो अन्य आतंकवादी भी ढेर हुए हैं। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार को हुई। रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी कमांडर मोहम्मद अशरफ खान घाटी के सबसे पुराने जीवित आतंकवादियों में से एक था।

कश्मीर ज़ोन की पुलिस ने कहा है, 'अशरफ मोलवी (हिज़बुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के सबसे पुराने जीवित आतंकवादियों में से एक) के साथ दो अन्य आतंकवादी मारे गए। यात्रा मार्ग पर सफल ऑपरेशन हमारे लिए एक बड़ी सफलता है: आईजीपी कश्मीर।'

पुलिस ने कहा है कि खान उर्फ अशरफ मोलवी और उसके दो साथियों के साथ दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के जंगल में शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई। अशरफ मोलवी मोस्ट वांटेड आतंकवादी कमांडरों में से एक था। पुलिस ने कहा है कि 'अमरनाथ यात्रा मार्ग पर' आतंकवादी का मारा जाना एक बड़ी सफलता है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग का रहने वाला खान पिछले साल जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी दस मोस्ट वांटेड आतंकवादी कमांडरों की सूची में शामिल था। वह 2013 में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था और पिछले नौ साल से दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय था। 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पहलगाम के एक जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में बटकूट के सिरचंद टॉप पर वन क्षेत्र को घेर लिया गया। एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम अमरनाथ यात्रा के दो मार्गों में से एक पर पड़ता है।

जैसे ही जवानों की संयुक्त टीम आतंकवादियों के नज़दीक पहुँची, आतंकवादियों ने क्षेत्र में अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसके बाद कई घंटों तक मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों के मारे जाने के साथ शुक्रवार दोपहर मुठभेड़ समाप्त हो गई। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों का कहना है कि जहां खान कई आतंकवादी हमलों में शामिल था, वहीं उसने स्थानीय युवाओं को दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

खान इस साल मुठभेड़ में मारा गया दूसरा शीर्ष आतंकवादी कमांडर है। 22 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर मोहम्मद यूसुफ डार मारा गया था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें