श्रीनगर के पास पुलिस बस पर आतंकियों की फायरिंग में 3 जवान शहीद, 11 घायल
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाक़े ज़ेवान में सोमवार को पंथ चौक क्षेत्र में एक पुलिस बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकियों की गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 11 घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बस बुलेट प्रूफ नहीं थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस के पास बंदूकें नहीं बल्कि ढाल और डंडे होते हैं। एक सशस्त्र पुलिसकर्मी आमतौर पर ड्यूटी के बाद लौटने पर पुलिसकर्मियों के साथ जाता है।
इससे पहले कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया था कि हमले में 14 जवान घायल हुए। इसने ट्वीट कर कहा कि सभी घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया और क्षेत्र को घेर लिया गया हैं।
#SrinagarTerrorAttack: Among the injured police personnel, 01 ASI & a Selection Grade Constable #succumbed to their injuries & attained #martyrdom. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/VPe0Pwoyfy
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बाद में घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घायलों में से एक एएसआई और एक सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल का निधन हो गया। हालाँकि शुरुआत में मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से ख़बर आई थी कि इस हमले में तीन जवान शहीद हुए हैं।
इससे पहले आज ही सुबह श्रीनगर के रंगरेट क्षेत्र में पुलिस की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि खोजी अभियान जारी है।
#SrinagarEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/AaSI0CcMyK
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021
श्रीनगर के ज़ेवान में यह हमला कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में 10 दिसंबर को गुलशन चौक पर एक पुलिस दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है। उस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।