तेलंगाना सरकार ने राज्य में 29 मई तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

07:51 am May 06, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि लॉकडाउन यह तय करने के लिए बढ़ाया जा रहा है कि हैदराबाद में मुंबई जैसे हालात न हों। राज्य में संक्रमण के अब सिर्फ़ 441 एक्टिव केस हैं। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में रात के दौरान कर्फ्यू जारी रहेगा। 

लॉकडाउन 3.0 की मियाद 17 मई तक है। तेलंगाना सरकार के फ़ैसले से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या बाक़ी राज्य भी लॉकडाउन को बढ़ाएंगे। क्योंकि तेलंगाना के मुक़ाबले दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले कहीं ज़्यादा हैं। 

तेलंगाना में 6 जिले रेड ज़ोन में हैं। इनमें से भी हैदराबाद और मेडचल कोरोना से ज़्यादा प्रभावित हैं और राज्य में संक्रमण के कुल मामलों में से 66 फ़ीसदी इन दोनों जिलों से हैं। राज्य के 18 जिले ऑरेंज ज़ोन में हैं जबकि 9 जिले ग्रीन ज़ोन में हैं। 

मुख्यमंत्री राव ने मंगलवार को साफ किया है कि रेड ज़ोन वाले जिलों में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। हालांकि राज्य में 6 मई से शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। दूसरे राज्यों की तरह तेलंगाना ने भी शराब की क़ीमतें बढ़ाई हैं।