तमिलनाडु में लोग बोले, 'गो बैक मोदी', उठानी पड़ी शर्मिंदगी

04:22 pm Feb 20, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

देश के प्रधानमंत्री किसी इलाक़े में जाने वाले हों और उससे पहले ही वहाँ के हजारों लोग उनसे वापस जाने के लिए कह दें तो इससे शर्मिंदगी होना तय है। ऐसा ही कुछ रविवार को हुआ, जब प्रधानमंत्री मोदी के तमिलनाडु दौरे पर जाने से पहले ही ट्विटर पर हैशटैग #GoBackModi ट्रेंड करने लगा। देखें स्क्रीनशॉट -  

इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तरह के कार्टून बनाकर अपना विरोध ज़ाहिर किया। विरोध का जवाब देने के लिए बीजेपी समर्थकों ने #MaduraiThanksModi और #TNWelcomesModi नाम से हैशटैग को ट्रेंड कराया (देखें स्क्रीनशॉट)। बहरहाल, विरोध के बीच ही प्रधानमंत्री ने मदुरै में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का शिलान्यास किया।  

सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से के तीन कारण थे। लोगों ने पहला कारण यह बताया कि नवंबर, 2018 में आए चक्रवाती तूफ़ान गाजा के कारण राज्य में हुए भारी नुक़सान का जायजा लेने के लिए मोदी नहीं आए। बता दें कि गाजा तूफ़ान के कारण तमिलनाडु में 3 लाख लोग बेघर हो गए थे जबकि 11 लाख पेड़ उखड़ गए थे। तूफ़ान के कारण बड़ी संख्या में लोग तबाह हो गए थे। देखें स्क्रीनशॉट - 

गुस्से की दूसरी वजह यह बताई गई कि मई, 2018 में तूतीकोरिन में स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से 13 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री चुप रहे थे। देखें स्क्रीनशॉट -

तीसरे कारण के रूप में लोग कावेरी जल विवाद मामले में केंद्र सरकार के रवैये से नाराज़ हैं और उन्होंने ट्विटर पर खुलकर अपनी नाराज़गी जताई। देखें स्क्रीनशॉट -  

एक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि हम केरला वालों ने तब भी इस तरह उनका (मोदी) स्वागत नहीं किया था जब उन्होंने हमें केरल में आई बाढ़ के दौरान मदद नहीं की थी और हमें सोमालिया का रहने वाला बताया था। देखें स्क्रीनशॉट -

कई ट्वीट्स में लोगों ने तमिलनाडु के दिग्गज नेता रहे ईवीआर पेरियार के पोस्टर के साथ लिखा - गो बैक मोदी। कई कार्टून में पीएम मोदी को भगवा रंग की जैकेट में दिखाया गया और उनसे तमिलनाडु से वापस जाने के लिए कहा गया। इसके अलावा कुछ लोगों ने बच्चों की तसवीरों के जरिये कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपने मेरी पोलियो की दवा के लिए 280 करोड़ रुपये नहीं दिए लेकिन आपने पत्थरों पर 3000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इसलिए आप वापस चले जाइए।

मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (MDMK) के अध्यक्ष वाइको ने भी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार विरोध किया। देखें ट्वीट - 

पिछले साल भी हुआ था विरोध 

ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री को ऑनलाइन विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल अप्रैल में जब वह डिफ़ेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए चेन्नई आए थे, तब भी #GoBackModi ट्रेंड हुआ था। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का विरोध करते हुए तब हवा में काले गुब्बारे उड़ाए थे। 

लोकसभा चुनाव नज़दीक हैं और बीजेपी की कोशिश है कि तमिलनाडु में वह अपनी पकड़ मज़बूत करे। इसलिए वह एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रही है। लेकिन आज हुए जोरदार विरोध के बाद ऐसा नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी। वैसे भी राज्य में बीजेपी कोई बड़ी ताक़त नहीं है।