कहानी अमित शाह के डिलीट वीडियो की- 'लोग ही नहीं हैं'
“लोग ही नहीं हैं”
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 7, 2023
श्री अमित शाह की चिंता वाजिब है 😆😆 pic.twitter.com/qDNRtFiABW
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा आज रविवार को ट्वीट किए गए इस वीडियो को गौर से देखिए और उसमें जो बोला जा रहा है उसे सुनिए। आप को पूरी कहानी समझ में आ जाएगी। अगर नहीं समझ आ सकी है, तो हम आपको यह कहानी बताते हैं।
कर्नाटक चुनाव में आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के जरिए पूरी ताकत झोंक दी लेकिन अमित शाह के एक वायरल वीडियो ने बीजेपी का सारा मजा किरकिरा कर दिया है। एएनआई द्वारा जारी किए गए इस वीडियो को कई जाने-माने मीडिया आउटलेट ने अपनी साइटों पर लगा दिया था लेकिन बाद में एएनआई ने वीडियो डिलीट कर दिया। लेकिन उससे पहले हजारों लोगों ने इस वीडियो को सेव कर लिया और ट्वीट करने लगे।
देश के प्रमुख मीडिया आउटलेट टाइम्स ऑफ इंडिया ने एएनआई के वीडियो को फौरन अपनी साइट पर लगा दिया। इससे पहले की एएनआई और टाइम्स ऑफ इंडिया इस वीडियो को हटाएं, कांग्रेस के तमाम नेताओं और ऑल्ट न्यूज के संपादक और सहसंस्थापक मोहम्मद जुबैर ने उस वीडियो को ट्वीट कर दिया।
"Bike he hain, log he nahi hain, sare log bike pe bitha diye"
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 7, 2023
First video (now deleted by ANI ) was 3:26 mins long. Second video is 2:36. https://t.co/OZaKfik73i pic.twitter.com/39cbichxeN
टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए एएनआई के इस हटा दिए गए वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं- बाइक ही हैं। लोग ही नहीं हैं। सारे लोग बाइक पर बैठा दिए।
एएनआई ने वीडियो का जो हिस्सा हटाया, उस पर बाद में ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने सवाल उठाया और वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल पूछा, ये हिस्सा क्यों हटाया - नीचे देखिए वीडियो-
Why was this part of the video removed by ANI? 🤔 pic.twitter.com/2KdMGl4LGU
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 7, 2023
मीडिया के बड़े वर्ग से अमित शाह के इस वायरल वीडियो की चर्चा गायब है। न कोई इस पर बात कर रहा है और न ही कोई वायरल वीडियो को दिखा रहा है। अलबत्ता पीएम मोदी के बेंगलुरु में निकाले गए रोड शो और बेलगावी में अमित शाह के रोड शो को जरूर लाइव दिखाया जा रहा है या उस पर चर्चा हो रही है।
बहरहाल कर्नाटक में रविवार को राजनीति गरमाई रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 9 बजे बेंगलुरु से अपना रोड शो शुरू किया और दोपहर 1 बजे शिमोगा के लिए रवाना हो गए। अभी बाद दोपहर 3:30 बजे नंजनगुड जाएंगे और श्रीकांतेश्वर मंदिर के दर्शन के साथ अपने दिन की समाप्ति करेंगे। दूसरी ओर, गृह मंत्री अमित शाह ने बेलगावी से सुबह 10 बजे प्रचार अभियान शुरू किया। उनका प्रचार अभियान शाम पांच बजे खत्म होगा। अमित शाह चिकोडी, बागलकोट और चिक्काबल्लापुर में रैलियों को भी संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा विजयनगर और बेल्लारी में रोड शो और रैलियां भी करेंगे।