दिल्ली-एनसीआर में तूफान, 2 लोगों की मौत, सैकड़ों पेड़ गिरे
सोमवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में आए बारिश और तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान दिल्ली में ही 300 पेड़ गिरे हैं। बारिश की वजह से लोग बड़ी संख्या में दिल्ली के कई इलाकों में जाम में फंसे रहे।
एनसीआर के इलाकों नोएडा, फरीदाबाद में भी मौसम के अचानक बदलने की वजह से बारिश हुई और लोग जाम में फंसे रहे। नोएडा में भी सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरे और कई घंटों तक बिजली गुल रही।
हालांकि बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया और तापमान 13 से 16 डिग्री तक गिर गया।
ख़राब मौसम के चलते दिल्ली से जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून जाने वाले विमानों को डायवर्ट कर दिया गया।
दिल्ली में कुछ इलाक़ों में गाड़ियों पर पेड़ गिरने से नुक़सान भी हुआ। राजधानी के जामा मस्जिद इलाक़े में भारी बारिश-आंधी से बालकनी गिर गई। इस हादसे में 50 वर्षीय एक शख्स की जान चली गई। नई दिल्ली के केजी मार्ग, रायसीना रोड जैसे क्षेत्रों में नुक़सान की ख़बरें हैं।
30 mins of rain and strong winds and this is how central delhi looks pic.twitter.com/ZLjQKfFs3I
— sayantani chatterjee (@brinda_c) May 30, 2022
दिल्ली के पूर्वी और मध्य हिस्सों में तूफान का सबसे ज्यादा असर सड़कों पर पेड़ों की टूटी शाखाओं से पड़ा। पेड़ों के गिरने की क़रीब 300 कॉल नगर निगम के अधिकारियों को प्राप्त हुईं।
फिरोजशाह रोड, टॉलस्टॉय मार्ग, कोपरनिकस रोड, केजी मार्ग और पंडित रविशंकर शुक्ला लेन के पास के इलाकों में भारी बारिश के बाद वाहन फँस गए।
Many trees uprooted in todays stormy winds at NZP. Team NZP is working continuously to remove fallen trees and clear the area. pic.twitter.com/tTarYPBAkg
— Delhi Zoo (@NzpDelhi) May 30, 2022
क़रीब 15-20 मिनट की बारिश में ही पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ। नोएडा यातायात पुलिस ने कहा कि बारिश का पानी भरने के कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है।
यातायात अलर्ट
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) May 30, 2022
नॉएडा-दादरी मार्ग गांव तिलपता नागर डेरी पर बारिश का पानी भरने के कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है।
यातायात पुलिसकर्मी यातायात सामान्य बनाने में लगे हैं।
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001@CP_Noida @dcptrafficnoida @Uppolice @uptrafficpolice @noidapolice pic.twitter.com/ba7rjMlSUt
बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार को भी हल्की बारिश हो सकती है।