WBC: स्वीटी बूरा को गोल्ड मेडल, भारत को दो गोल्ड  

09:18 pm Mar 25, 2023 | सत्य ब्यूरो

शनिवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वीटी बूरा ने 75-81 किलोग्राम फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। स्वीटी ने यह मुकाबला 4-3 के अंतर से जीता।

सेमीफाइनल में स्वीटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की एम्मा सू ग्रीनट्री को अंकों के आधार पर 4-3 से हराया था।

स्वीटी को नौ साल पहले विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था। उस साल उन्होंने कुछ बड़े नामों को हराकर विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी।

भारत ने दिन में निर्धारित दोनों फाइनल जीते। इससे पहले दिन के मुकाबले में नीतूं घंघास ने भी अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था।

नीतू घंघास ने शनिवार को हुए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाजी स्टार ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा को हराया था।