शमी के समर्थन में विराट बोले- किसी के धर्म पर हमला सबसे ख़राब चीज

10:33 am Oct 31, 2021 | सत्य ब्यूरो

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से हार के बाद ट्रोल द्वारा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्रोल को कुंठा से ग्रसित और रीढ़विहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि वे मैदान में जूझने वाले लोग हैं, ट्रोल के मनोरंजन का साधन नहीं। विराट ने कहा कि वह मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान जैसे क्रिकेटरों ने शमी का समर्थन किया था और ट्रोल की खिंचाई की थी। 

मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ ट्रोलिंग तब शुरू हुई थी जब टी-20 वर्ल्ड कप के एक मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे। 

कोहली ने मोहम्मद शमी के ख़िलाफ़ धार्मिक आधार पर ट्रोलिंग की निंदा की। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'किसी के धर्म पर हमला करना सबसे ख़राब चीज है जो एक इंसान कर सकता है। धर्म एक पवित्र और व्यक्तिगत चीज़ है और किसी को किसी के धार्मिक मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'हम मैदान पर खेल रहे हैं, हम सोशल मीडिया पर रीढ़विहीन लोगों का झुंड नहीं हैं। यह कुछ लोगों के लिए मनोरंजन का स्रोत बन गया है जो बहुत दुखद है। बाहर गढ़ा गया यह सारा नाटक लोगों की कुंठाओं पर आधारित है।'

भारतीय कप्तान ने कहा कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों से हमारे अहम गेंदबाज़ हैं और उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं।

विराट ने साफ़-साफ़ कहा, 'हम 200 प्रतिशत उनके साथ खड़े हैं। टीम में हमारे भाईचारे को हिलाया नहीं जा सकता।'

कोहली ने कहा, 'कुछ लोग किसी परिस्थिति को लेकर क्या सोचते हैं उसे ज़ाहिर करने का उनके पास अधिकार है लेकिन मैंने कभी भी व्यक्तिगत तौर पर किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया है।'

बता दें कि इस मामले में अब तक मोहम्मद शमी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इसको लेकर सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में आए हैं। सचिन तेंदुलकर ने दो दिन पहले ही कहा है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया था, 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है। हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं। जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में भारत किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज़्यादा होता है। आपके साथ शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।'

इरफ़ान पठान ने दो दिन पहले ही ट्वीट किया था, 'मैं भी उस मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबले का हिस्सा था। जहाँ हम हार गए, लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले की बात कर रहा हूँ। ऐसे में ऐसे बकवास को रोकने की ज़रूरत है।'