IPL 2022: लखनऊ ने पंजाब को 20 रन से हराया

07:37 am Apr 30, 2022 | सोमदत्त शर्मा

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 42वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हराकर इस सीजन की छठी जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन बनाए। 

इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 133 रन ही बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गई। 

इस हार के साथ ही पंजाब की टीम 4 जीत के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है जबकि लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने की। लखनऊ को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 6 रन बनाकर रबाडा का शिकार हो गए। 

इस बीच बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे दीपक हुड्डा ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर लखनऊ को आठवें ओवर में 50 रनों तक पहुंचा दिया। डिकॉक और हुडा के बीच 50 रन की साझेदारी भी हो गई। लखनऊ की पारी के 13वें ओवर में संदीप शर्मा ने डिकॉक को अपने जाल में फंसा लिया और जितेश शर्मा के हाथों आउट करा दिया। 

डिकॉक अपना एक और अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 37 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली।

फ़ोटो क्रेडिट- BCCI/IPL

लखनऊ ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर अपने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस बीच इसी ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा रन आउट हो गए। हुड्डा ने पहले सिंगल लिया लेकिन दूसरे रन की कोशिश में वह अपना विकेट गंवा बैठे और बेयरस्टो ने विकेट उखाड़ दिए। हुड्डा ने 34 रनों की पारी खेली। लखनऊ की टीम हुड्डा के झटके से उबरी भी नहीं थी कि 15वें ओवर की पहली गेंद पर रबाडा ने क्रुणाल पांड्या को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ को चौथा झटका दे दिया। 

पांड्या महज 7 रन ही बना सके। इसके बाद लखनऊ की पारी बिखर गई और 15 ओवर की पांचवीं गेंद पर रबाडा ने आयुष बडोनी को आउट करके लखनऊ को पांचवा झटका दे दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि जैसन होल्डर ने तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन राहुल चाहर ने होल्डर को आउट करके लखनऊ को सातवां झटका दिया। इस तरह से लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 153 रन बनाए और पंजाब किंग्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए पारी की शुरुआत शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने की। पंजाब को पहला झटका पांचवें ओवर में कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जब चमीरा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को केएल राहुल ने कैच आउट करके पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके पंजाब को दूसरा झटका दिया।

फ़ोटो क्रेडिट- BCCI/IPL

आठवें ओवर में पांड्या ने भानुका राजपक्षे को आउट करके पंजाब को तीसरा झटका दिया। पंजाब ने 10 ओवर का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 67 रन बना लिए थे जबकि उन्हें जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 87 रनों की जरूरत थी।

11वें ओवर में लिविंगस्टोन ने रवि बिश्नोई की लगातार दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर पंजाब के लिए उम्मीदें जगा दी। लेकिन 13वें ओवर में लिविंगस्टोन मोहसिन खान की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। लिविंगस्टोन ने 18 रनों की पारी खेली। इसके बाद जितेश शर्मा भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 

पंजाब को 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो 32 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे। 

उसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज तेज बल्लेबाजी नहीं कर सका और पंजाब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गई। 

लखनऊ की इस आईपीएल सीजन में ये छठी जीत रही और इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब ने अभी तक इस सीजन में सिर्फ चार मुकाबले जीते हैं और अभी भी सातवें पायदान पर बनी हुई है।