संक्रमण से बचाने के लिए विशेष रूप से बनाए गए इंडियन प्रीमियर लीग के बायो बबल के बावजूद कोरोना संक्रमण नहीं रुक रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी, बरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर सोमवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। उसने एक बयान में कहा है, 'सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला मैच रि-शेड्यूल किया जा रहा है।'
बयान में कहा गया है, 'वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना के टेस्ट पॉज़िटिव पाए गए हैं। टीम के अन्य सभी सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।'
क्या कहा बीसीसीआई ने?
बयान में कहा गया है, 'वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना के टेस्ट पॉज़िटिव पाए गए हैं। टीम के अन्य सभी सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।'
बीसीसीआई ने इसके आगे कहा है, 'मेडिकल टीम खिलाड़ियों के संपर्क में है और उनके सेहत का ख्याल रखा जा रहा है. कोलकाता की टीम में हर दिन कोरोना की जाँच कराई जा रही है ताकि जल्द से जल्द संक्रमण का पता चल सके।'