+
यौन उत्पीड़न टेप कांड में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अब बलात्कार का केस

यौन उत्पीड़न टेप कांड में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अब बलात्कार का केस

लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक की राजनीति में तूफान मचाए यौन उत्पीड़न टेप कांड में अब एक और एफ़आईआर दर्ज की गई है। जानिए, इसमें क्या आरोप लगाया गया है। 

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर एक और मुक़दमा हुआ है। उनके ख़िलाफ़ बलात्कार और अपहरण की एफ़आईआर दर्ज की गई है। कथित तौर पर पीड़ित महिला लापता हैं। इससे पहले भी उनपर मुक़दमा दर्ज किया गया था लेकिन तब यौन उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए गए थे।

बलात्कार का यह ताज़ा मामला कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम यानी एसआईटी ने दर्ज किया है। यह आईपीसी की धारा 376 के तहत दर्ज किया गया है। इसमें बार-बार बलात्कार करने, आपराधिक धमकी, यौन संबंध की मांग, महिला पर हमला, निर्वस्त्र करने के इरादे से आपराधिक बल, नग्न या अर्ध-नग्न तस्वीरें अपलोड करने की धाराओं और आईटी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। रेवन्ना के खिलाफ कुछ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ये महिलाएं रेवन्ना के घर में किचन से लेकर तमाम घरेलू काम तक करती थीं। इनमें से एक महिला ने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी। रेवन्ना के यौन उत्पीड़न आरोपों वाले करीब 3000 वीडियो-फोटो एक पेन ड्राइव के जरिए सामने आए हैं। केस दर्ज होने के बाद कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की थी।

विशेष जांच दल ने प्रज्वल रेवन्ना की तलाश में लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। लेकिन रेवन्ना ने बुधवार को अपने वकील के जरिए एसआईटी को पत्र भेजा कि वो 7 दिनों में भारत लौट सकते हैं और तब पूछताछ के लिए पेश होंगे। 

बहरहाल, ताज़ा एफआईआर में रेवन्ना को एकमात्र आरोपी के रूप में नामित किया गया है। एसआईटी अधिकारियों ने गुरुवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में एफआईआर सौंपी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस केस के अलावा कर्नाटक के सांसद के ख़िलाफ एक व्यक्ति ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसकी मां को 29 अप्रैल को जबरन ले जाया गया और बाद में उसका यौन उत्पीड़न करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। उस शख्स ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसने और उसकी मां ने रेवन्ना हाउस और फार्महाउस में छह साल तक काम किया और उन्हें नौकरी छोड़े हुए तीन साल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि अपने आदमी को भेजकर रेवन्ना ने उनकी माँ को उठवा लिया। आरोप है कि पीड़ित महिला अभी भी लापता हैं।

इससे पहले भी उनके घर पर काम करने वाली महिला के यौन उत्पीड़न का केस किया गया था। एक महिला की शिकायत के आधार पर प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी, पीछा करने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था।

मौजूदा लोकसभा चुनाव में हासन निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ने वाले रेवन्ना एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। कथित तौर पर उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालाँकि, उन्होंने सफाई दी है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और उन्होंने अपने पोलिंग एजेंट के माध्यम से मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें