बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह और वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। इन सभी नियुक्तियों को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद से ही यह सवाल उठ रहा था कि पार्टी इन राज्यों में मुख्यमंत्री रहे नेताओं को कहाँ एडजस्ट करेगी। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक से ठीक पहले ये नियुक्तियां की हैं। 11-12 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशभर से कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।