+
मुंबई: कोर्ट ने राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा

मुंबई: कोर्ट ने राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ़्तार कर लिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को मुंबई की किला कोर्ट अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें शुक्रवार तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ़्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि इससे पहले क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से कई घंटे तक पूछताछ की थी। 

क्या है मामला?

दरअसल, इसी साल फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच ने वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था जिसमें गहना वशिष्ठ नाम की मॉडल की गिरफ्तारी हुई थी। इसी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गुजरात के सूरत से तनवीर हाशमी को गिरफ्तार किया था। 

तनवीर हाशमी ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि वह अश्लील फिल्मों को मोबाइल एप्स पर अपलोड करने का काम किया करता था। तनवीर से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने उमेश कामत नाम के शख्स के बारे में जानकारी दी। इसके बाद इसी मामले में उमेश कामत को भी गिरफ्तार किया गया था। 

दरअसल, उमेश कामत राज कुंद्रा की कंपनी में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर काम कर रहा था। उमेश की गिरफ़्तारी के बाद राज कुंद्रा भी सवालों के घेरे में आये थे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस वक्त खुलासा किया था कि वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाने का यह रैकेट देश-विदेश तक फैला हुआ है। 

उमेश कामत ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को जानकारी दी थी कि इस तरह की अश्लील फिल्मों की अपलोडिंग की जानकारी राज कुंद्रा को थी। लेकिन तब पक्के सुबूत नहीं होने के चलते राज कुंद्रा को पुलिस गिरफ़्तार नहीं कर सकी थी।

क़ुबूल किया अपराध 

मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। राज कुंद्रा से जब अश्लील फिल्मों को बनाने और फिर उन्हें एप्स पर अपलोड करने के बारे में पूछा गया तो पहले तो कुंद्रा ने इससे इनकार किया लेकिन कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने इस रैकेट में शामिल होने की बात क़ुबूल कर ली। कुंद्रा के इसी क़ुबुलनामे के बाद उनकी गिरफ़्तारी हो गयी। 

विवादों में रहे हैं कुंद्रा

यह पहला मौका नहीं है जब राज कुंद्रा विवादों में आये हैं। इससे पहले भी कई बार कुंद्रा विवादों में घिर चुके हैं। इससे पहले मॉडल पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था कि कुंद्रा ने उनके फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ करके उनका गलत इस्तेमाल किया है। पूनम पांडे ने कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक केस भी दायर किया था। 

हालांकि राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। राज कुंद्रा ने उस समय दावा किया था कि जिस कंपनी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है वो कंपनी उन्होंने छोड़ दी है। लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसी केस में सुबूत हासिल करते हुए कुंद्रा की गिरफ्तारी की है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें