+
ठाकरे सरकार को अस्थिर करने में विफल बीजेपी एजेंसियों से करा रही रिकॉर्डिंग: पवार

ठाकरे सरकार को अस्थिर करने में विफल बीजेपी एजेंसियों से करा रही रिकॉर्डिंग: पवार

एनसीपी नेता शरद पवार ने किस आधार पर कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने में कामयाब नहीं हो रही है इसलिए वह फ्रस्टेट हो गई है? जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा।

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी की गई रिकॉर्डिंग को लेकर शरद पवार ने बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने में विफल रही बीजेपी निराशा में अब रिकॉर्डिंग जैसे कारनामे कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार के कार्यालय में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग पर हैरानी जताई। पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के मामले को लेकर पवार ने कहा कि क्या किसी एक शख्स के मामले में 90 छापे मारे जा सकते हैं। 

एनसीपी प्रमुख पवार ने कहा कि ये सब कारनामे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए किए जा रहे हैं। इसको लेकर शरद पवार ने ट्विटर पर एक थ्रेड में कई ट्वीट किए हैं। 

उनका यह ट्वीट तब आया जब मंगलवार को फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के सामने वीडियो रिकॉर्डिंग पेश की थी। उसमें दावा किया गया था कि टेप में इस बात का सबूत है कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के नेता राज्य के बीजेपी नेताओं को झूठे मामलों में फँसाने की कोशिश कर रहे हैं।

जवाब में पवार ने दावा किया कि बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है क्योंकि वह एमवीए सरकार को अस्थिर करने में सफल नहीं हो रही है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में जारी की गई वीडियो रिकॉर्डिंग एक तरह से दिखाती है कि रिकॉर्डिंग को अंजाम देने में केंद्रीय एजेंसियां ​​शामिल थीं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैंने सुना है कि रिकॉर्डिंग 125 घंटे की है। अगर यह सच है तो आपको इस कारनामे को अंजाम देने के लिए शक्तिशाली एजेंसियों के समर्थन की आवश्यकता होगी। ऐसी एजेंसियाँ ​​केवल केंद्र सरकार के पास उपलब्ध हैं। वे राज्य सरकार के एक कार्यालय में घुसने और घंटों तक गुप्त रिकॉर्डिंग करने में कामयाब रहे। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार घटना की जाँच करेगी और टेप की सत्यता की भी जांच करेगी।'

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता शिकायत करते हैं और फिर चुने हुए प्रतिनिधियों को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने दावा किया कि यह महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हो रहा है।

पवार ने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने अनिल देशमुख, उनके परिवार और सहयोगियों पर कम से कम 90 बार छापेमारी की है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार पवार ने कहा, 'मुझे जानकारी है कि अनिल देशमुख, उनके परिवार, रिश्तेदारों, निजी सचिव और चार्टर्ड अकाउंटेंट पर कम से कम 90 बार छापे मारे गए हैं। उस मामले में 200 से ज़्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने 50 छापे मारे हैं, केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने 20 छापे मारे हैं और आयकर विभाग ने 20 छापे मारे हैं। एक व्यक्ति से जुड़े एक मामले में कुल 90 छापेमारी की जा चुकी है। मैंने एक प्रशासक के रूप में अपने अनुभव में ऐसा पहले कभी नहीं सुना। ये छापे इस बात के प्रतीक हैं कि कैसे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करना संसदीय लोकतंत्र में एक शर्मनाक प्रथा है।'

उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था कि कैसे केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी लोगों से पैसे की उगाही कर रहे हैं। पवार ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस पत्र पर संज्ञान लेंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें