+
बीजेपी सांसद को बनाया बंधक, वादा पूरा न करने का आरोप, पुलिस ने छुड़ाया

बीजेपी सांसद को बनाया बंधक, वादा पूरा न करने का आरोप, पुलिस ने छुड़ाया

वादा पूरा न करने के आरोप पर बीजेपी सांसद अरुण कुमार सागर को खिलाड़ियों के पुरजोर विरोध का सामना करना पड़ा। 

वादा न पूरा करने पर कई बार जनता नेताओं को सबक भी सिखा देती है। ऐसा एक वाक़या उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ है। यहां बीजेपी के सांसद अरुण कुमार सागर को गुरुवार को खिलाड़ियों ने बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके़ पर पहुंची और सांसद को छुड़ाया। 

सांसद स्थानीय स्टेडियम में पहुंचे थे। लेकिन उनके वहां पहुंचने पर मौजूद खिलाड़ी बुरी तरह भड़क गए। खिलाड़ी इसलिए भड़क गए क्योंकि बीजेपी सांसद ने विजेता टीमों को इनाम में पुरस्कार राशि देने का वादा किया था लेकिन खिलाड़ियों का कहना था कि उन्होंने ये वादा नहीं निभाया। 

ग़ुस्साए खिलाड़ियों ने स्टेडियम के गेट पर ताला लगा दिया और सांसद अंदर ही रह गए। इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर नारेबाज़ी की और सांसद के स्वागत के लिए लगे बैनर और पोस्टर भी फाड़ दिए। 

सूचना मिलने पर पुलिस बल मौक़े पर पहुंचा और खिलाड़ियों से गेट खोलने को कहा। इस दौरान पुलिस की खिलाड़ियों के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने जैसे-तैसे खिलाड़ियों को शांत कराया और सांसद को स्टेडियम से बाहर निकाला। 

सांसद ने इस बात से इनकार किया कि जीतने वाली टीमों के खिलाड़ियों को पैसे नहीं दिए गए। जबकि खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि सांसद के कई बार वादा करने के बाद भी विजेता टीम को कोई पैसा नहीं मिला। 

एक खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें स्टेडियम में खाना तक नहीं दिया गया। उनसे वादा किया गया था कि जीतने वाली हर टीम को 51 हज़ार का इनाम दिया जाएगा, जो नहीं दिया गया और इस वजह से हमने सांसद का विरोध किया। 

महिला खिलाड़ियों ने कहा कि पुलिस ने उन्हें पीटा और अभद्रता भी की गई। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें