शाहीन बाग़: हमलावर कपिल गुर्जर के परिवार ने कहा, पुलिस का दावा ग़लत
शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है। दिल्ली पुलिस के द्वारा मंगलवार शाम को यह दावा करने के बाद कि कपिल आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ा है, बीजेपी और 'आप' में पहले से जारी जुबानी जंग बढ़ गई। लेकिन कपिल के परिवार वालों ने पुलिस के दावे को ग़लत बताया है और कहा है कि वह 'आप' में शामिल नहीं हुआ था। कपिल के पिता और भाई ने कहा है कि मीडिया में पुलिस के दावे से जो ख़बर बताई जा रही है, वह ग़लत है।
कपिल के चाचा फतेह सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘मुझे नहीं पता कि ये फ़ोटो कहां से आई हैं। मेरे भतीजे कपिल का या परिवार के किसी और सदस्य का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। मेरे भाई गजे सिंह ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गया था। उसके बाद से ही हमारा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।’ कपिल के चाचा ने यह भी कहा कि कपिल का कोई दोस्त भी 'आप' से या किसी दूसरे राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है।
इससे पहले मंगलवार शाम को यह ख़बर आई कि कपिल ने दिल्ली पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया कि वह 2019 की शुरुआत में 'आप' में शामिल हुआ था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, कपिल ने यह भी कहा कि उसके पिता गजे सिंह भी 'आप' से जुड़े हैं और दोनों ही 2019 में पार्टी में शामिल हुए थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दावा किया गया था कि कपिल गुर्जर के मोबाइल फ़ोन से उसकी 'आप' के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ फ़ोटो मिली थीं। लेकिन 'आप' की ओर से पुलिस के कपिल के 'आप' का सदस्य होने के दावे को पूरी तरह ग़लत बताया गया था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, ‘हमें जांच के दौरान उसके फ़ोन से ये फ़ोटो मिली हैं। कपिल ने स्वीकार किया है कि वह और उसके पिता जनवरी-फ़रवरी 2019 में 'आप' में शामिल हुए थे।’
सोशल मीडिया में वायरल हुई कई फ़ोटो में कपिल को 'आप' के वरिष्ठ नेताओं संजय सिंह और आतिशी के साथ देखा जा सकता है। क्राइम ब्रांच की ओर से अदालत को कपिल गुर्जर, उसके पिता और 'आप' के बीच संबंध के बारे में जानकारी दी गई है। दिल्ली पुलिस के दावे के बाद ‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा, ‘इस तरह के फ़ोटो का कोई मतलब नहीं है और यह बीजेपी की गंदी राजनीति है। अपराध की जांच होनी चाहिए और दोषी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’ संजय सिंह ने कहा कि था कि पुलिस डीसीपी राजेश देव की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। उन्होंने राजेश देव को बीजेपी का प्रवक्ता भी बताया था।
शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहे धरने में पहुंचे कपिल ने जब हवाई फ़ायर किये थे तो इससे दिल्ली का राजनीतिक तापमान और बढ़ गया था। कपिल ने फ़ायर करने के बाद कहा था कि यहां सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी। तब इस मामले को 'आप' ने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था से जोड़ा था और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस ओर ध्यान देने के लिये कहा था।