दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली कैबिनेट के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया जाएगा और अब ऐसी सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों से कहा है कि वे मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई फर्जी केस तैयार करें।
केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को फर्जी मामलों में जेल में डालकर दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे अच्छे कामों को रोके जाने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने पूछा कि अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्ट हैं तो फिर ईमानदार कौन है।
केजरीवाल के सिसोदिया की गिरफ्तारी के दावे के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि सवाल का जवाब न देकर केजरीवाल ने एक तरह से हवाला मामले में अपने मंत्री का हाथ होना स्वीकार कर लिया है।
‘विधायकों, मंत्रियों को जेल में डाल दें’
केजरीवाल ने कहा कि जांच एजेंसियां एक-एक करके आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है और इससे दिल्ली के काम रूक रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और मंत्रियों को एक साथ जेल में डाल दें।
केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन दिल्ली में नए मोहल्ला क्लीनिक बनाने, पानी के नए प्रोजेक्ट्स, यमुना की सफाई जैसे अहम मसलों पर काम कर रहे थे। लेकिन अब वह सभी काम धीमे पड़ जाएंगे।
‘फर्जी है केस’
केजरीवाल ने कहा कि जिस मामले में जांच एजेंसी ईडी ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है उसकी जांच पहले ही सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग कर चुके हैं और उन्हें कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा कि यह केस पूरी तरह फर्जी है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है और इसलिए सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है जिससे वह हिमाचल नहीं जा सकें। बता दें कि सत्येंद्र जैन हिमाचल में आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं।