+
सपा में झंझटः अखिलेश चुनाव नहीं लड़ेंगे, मुरादाबाद-रामपुर में प्रत्याशी बदला

सपा में झंझटः अखिलेश चुनाव नहीं लड़ेंगे, मुरादाबाद-रामपुर में प्रत्याशी बदला

यूपी में सपा के भी अंदरुनी हालात अच्छे नहीं हैं। अखिलेश यादव के नजदीकी सूत्रों ने कहा है कि वे चुनाव ही नहीं लड़ेंगे। आजम उन्हें रामपुर से लड़ाना चाहते थे लेकिन सपा ने रामपुर से एक मौलाना को बुधवार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। मुरादाबाद से मौजूदा सपा सांसद टीएस हसन का टिकट काटकर रुचिवीरा को दिया गया है। रामपुर पर आजम की नाराजगी दूर करने के लिए शिवपाल यादव सीतापुर जेल में जाकर आजम से मिलेंगे। जानिए घटनाक्रमः 

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले चरण के चुनाव के नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन था। लेकिन पहले चरण में ही सपा में टिकट को लेकर उठापटक शुरू हो गई है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। लखनऊ में बुधवार को सपा की बैठक थी। सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में सपा प्रमुख ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सपा कार्यकर्ताओं ने पहले अखिलेश यादव से रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया था, जिसका प्रतिनिधित्व कभी जेल में बंद सपा नेता आजम खान करते थे। इसके अलावा, पहले ऐसी अटकलें थीं कि अखिलेश कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जिस सीट से उनके दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव और पत्नी डिंपल यादव पहले प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

अखिलेश, जो वर्तमान में करहल से एमएलए हैं, ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आज़मगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च थी। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सीटों सहित 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

मुरादाबाद में प्रत्याशी बदलाः अखिलेश यादव ने पहले मुरादाबाद के मौजूदा सपा सांसद टीएस हसन को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दिखाई। हसन ने मंगलवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया। लेकिन बुधवार को अखिलेश ने रुचिवीरा को मुरादाबाद से नामांकन करने को कहा। इसके बाद टीएस हसन ने घोषणा की कि वो अपना नामांकन वापस ले लेंगे। क्योंकि पार्टी ने अब रुचिवीरा को टिकट दिया है।

रामपुर पर रस्साकशी

पूर्व मंत्री आजम खान इस समय सीतापुर जेल में हैं। अभी जब अखिलेश सीतापुर जेल में आजम से मिलने गए तो सूत्रों के मुताबिक आजम ने उनसे रामपुर से लड़ने को कहा। लेकिन अखिलेश तैयार नहीं हुए। रामपुर सपा जिला अध्यक्ष आदिल रजा ने बुधवार को सुबह ऐलान कर दिया कि सपा रामपुर से चुनाव ही नहीं लड़ेगी। फिर खुद ही जाकर सपा की ओर से नामांकन भी कर दिया। लेकिन सपा ने अचानक दिल्ली के एक इमाम मोहिबुल्लाह नदवी के टिकट का ऐलान रामपुर से कर दिया। आदिल रजा पूर्व मंत्री आजम के खास हैं। लेकिन अब पार्टी ने टिकट मौलवी को दे दिया है। जाहिर है कि इस मुद्दे पर रामपुर में अखिलेश और आजम के बीच टकराव बढ़ेगा। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें