
महाराष्ट्रः बागी विधायक कुदालकर के दफ्तर पर हमला, कोल्हापुर में प्रदर्शन
#WATCH | Maharashtra | Office of rebel MLA Mangesh Kudalkar in Kurla vandalised allegedly by Shiv Sena workers today pic.twitter.com/RhVYGJVw5X
— ANI (@ANI) June 24, 2022
मुंबई के कुर्ला में शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुदालकर के दफ्तर पर शाम को तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि यह तोड़फोड़ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की। इस संबंध में जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ शिवसैनिक विधायक के दफ्तर के बाहर लगे होर्डिंग को गिराते और तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुदालकर
इससे पहले नासिक में असंतुष्ट विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर काली स्याही फेंकी गई थी। कुछ लोगों ने पोस्टर पर चप्पल और जूते भी फेंके। वहां शिंदे को गद्दार घोषित करते हुए नारे लगाए। इस बीच कोल्हापुर से भी विरोध की खबरें हैं। वहां शिवसैनिकों ने विद्रोही विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान निकाले गए जुलूस में शिवसैनिक बागी विधायकों को गद्दार कहते हुए नारे लगा रहे थे। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ भी जबरदस्त नारेबाजी की। शिवसैनिकों ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सरकार को संकट में डालने वाली बीजेपी है।