राज्यसभा चुनाव LIVE: जेडीएस विधायक ने दिया कांग्रेस को वोट
16 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव से जुड़े ताज़ा अपडेट्स आपको इस ख़बर में मिलेंगे।
4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। महाराष्ट्र में 6 सीटों पर, कर्नाटक और राजस्थान में 4-4 सीटों पर, हरियाणा में 2 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव के नतीजे आज ही घोषित कर दिए जाएंगे।
राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ भी जोरों पर रही। कई राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा। इन दलों में कांग्रेस से लेकर बीजेपी और शिवसेना से लेकर एनसीपी और जेडीएस तक शामिल हैं।
राज्यसभा चुनाव से जुड़े ताज़ा अपडेट्स आपको इस ख़बर में मिलेंगे।
- कर्नाटक में जेडीएस के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को पसंद करते हैं।
- श्रीनिवास गौड़ा के कांग्रेस को वोट देने के बाद जेडीएस के मुखिया एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है और देश में बीजेपी के आगे बढ़ने की मुख्य दोषी भी वही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में अपना असली चेहरा दिखा दिया है।
- राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा का वोट खारिज कर दिया गया। कुशवाहा पर आरोप है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की है।
- बीजेपी के एक और विधायक कैलाश चंद्र मीणा के वोट पर भी बवाल हुआ। बीजेपी ने कहा कि मीणा ने वोट देने के बाद इसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट गोविंद सिंह डोटासरा को दिखाया। उन्होंने मांग की कि इस वोट को खारिज कर दिया जाना चाहिए।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यसभा चुनाव में वोट डाला। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस तीनों सीटें जीत रही है और बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग के काम में शामिल है।
- महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के 2 विधायकों ने महा विकास आघाडी को समर्थन देने का एलान किया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी पार्टी के दोनों विधायक कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के पक्ष में वोट करेंगे।
- शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में महा विकास गाड़ी के सभी चार उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।
- महाराष्ट्र में जिन 6 सीटों पर चुनाव होना है उनमें बीजेपी की ओर से पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महाडिक मैदान में हैं जबकि शिवसेना की ओर से संजय राउत और संजय पवार चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी और एनसीपी की ओर से प्रफुल पटेल चुनाव मैदान में हैं।
- राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों को चुनाव में जीत मिलेगी।
- राजस्थान में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी की ओर से घनश्याम तिवारी और बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा चुनाव मैदान में हैं।
- कर्नाटक में 4 सीटों के लिए बीजेपी की ओर से निर्मला सीतारमण, जग्गेश, लहर सिंह सिरोया चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश, मंसूर अली खान और जेडीएस की ओर से कुपेंद्र रेड्डी चुनाव मैदान में हैं।
- हरियाणा में बीजेपी की ओर से कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस की ओर से अजय माकन और बीजेपी-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा चुनाव मैदान में हैं।