गंगानगर, बालाघाट में 112 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल 

12:08 pm Jul 17, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों में लगी आग ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। हालात यह हैं कि राजस्थान के गंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल 113.15 रुपये प्रति लीटर पर बिका। दूसरी ओर, मोदी सरकार के नेता पिछली यूपीए सरकार को दोष देने में जुटे हैं। 

उधर, पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की क़ीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। 

इंदौर में पेट्रोल की क़ीमत 110 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा है तो डीजल 99 रुपये के पास पहुंच गया है। पिछले साढ़े छह महीने में पेट्रोल की क़ीमत में 17.88 रुपये पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान के गंगानर में पेट्रोल 112.80 रुपये, मध्य प्रदेश के अनुपुर में पेट्रोल 112.40 रुपये, शहडोल में 112.36 रुपये, बालाघाट में 112.25 रुपये और रीवा में 112.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि इंदौर में इसकी क़ीमत 109.68 पैसे है। 

शनिवार को भी पेट्रोल की क़ीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीट बिका। इसके अलावा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू जैसे महानगरों में पेट्रोल पहले ही 100 का आंकड़ा पार कर चुका है। मुंबई में शनिवार को पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर पर लोगों ने ख़रीदा। 

इन शहरों में पेट्रोल 100 के पार 

इन शहरों के अलावा रत्नागिरी, परभणी, औरंगाबाद, जैसलमेर, बांसवाड़ा, भोपाल, ग्वालियर, गुंटूर, काकीनाडा, चिकमंगलूर, शिवमोग्गा, हैदराबाद, लेह, इम्फाल, कालाहांडी, सोपोर, बारामुला, पटना, सेलम, तिरुवनंतपुरम, मोहाली, दार्जिलिंग, दंतेवाड़ा और कोहिमा में भी पेट्रोल लगातार 100 रुपये के पार बिक रहा है। 

जिस तरह ईंधन के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, उससे नहीं लगता कि जनता को कोई राहत आने वाले दिनों में मिलने वाली है। महंगाई की मार से कराह रही जनता को लगातार महंगा ईंधन ख़रीदना पड़ रहा है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है।

कांग्रेस का आरोप 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी लगाई है और ऐसा करके उसने पिछले सात साल में 22 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार पर बरसने वाली बीजेपी के राज में ईंधन की क़ीमत आसमान छू रही हैं। लेकिन अब वह इसे लेकर पूरी तरह चुप है और उल्टा यूपीए सरकार को दोषी बता रही है।

एलपीजी सिलेंडर भी महंगा

ईंधन की आसमान छूती क़ीमतों के अलावा, खाद्य तेल महंगा हुआ है और एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रति सिलेंडर की क़ीमत 25.50 रुपये बढ़ी है। एक जुलाई से 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 25.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली और मुंबई में इसकी क़ीमत 834.50 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में 850.50 इसकी क़ीमत रुपये है।