+
अर्थव्यवस्था व रोज़गार का सत्यानाश; मीडिया के मायाजाल का भ्रम जल्द टूटेगा: राहुल 

अर्थव्यवस्था व रोज़गार का सत्यानाश; मीडिया के मायाजाल का भ्रम जल्द टूटेगा: राहुल 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। 

राहुल ने लिखा है, ‘नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था और अर्थव्यवस्था और रोज़गार का सत्यानाश, उनके पूँजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा।’

राहुल ने यह बातें एक ख़बर को ट्वीट करते हुए लिखी हैं। इस ख़बर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वाणिज्य मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में शामिल हुए एक सरकारी अफ़सर ने कहा है कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते भारत में तक़रीबन 10 करोड़ नौकरियों पर ख़तरा पैदा हो गया है। 

इन दिनों हमलावर तेवर अख़्तियार किए हुए राहुल ने हाल ही में कहा था कि चीनियों ने भारतीय भूमि पर क़ब्ज़ा कर लिया है और इस सच्चाई को छिपाना व उन्हें ज़मीन को लेने की अनुमति देना एंटी नेशनल (राष्ट्र-विरोधी) है। राहुल ने कहा था कि इस बात को लोगों के सामने रखना देशभक्ति है। 

राहुल ने ट्वीट कर यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इमेज बनाने के लिए ही 100 फ़ीसदी फ़ोकस्ड हैं और भारत में कब्जा किए जा चुके संस्थान भी इसी काम को करने में जुटे हैं। राहुल ने कहा था कि किसी एक आदमी की छवि राष्ट्रीय दृष्टिकोण का विकल्प नहीं हो सकती है। 

राजस्थान के मसले पर भी हमलावर

इसके अलावा राहुल गांधी ने राजस्थान के सियासी संकट को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला था। 

राज्य में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चली लड़ाई के दौरान राहुल ने कहा था कि राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए जिससे देश के सामने सच्चाई आ सके। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर बीजेपी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं। 

गलवान में चीनी घुसपैठ और जवानों की शहादत का मसला हो या फिर कोरोना संकट और लॉकडाउन का, राहुल गांधी लगातार आक्रामक रहे हैं। बीते कुछ दिनों में राहुल ने कई वीडियो जारी किए हैं और एक नए अंदाज़ में मोदी सरकार पर हमला बोलना शुरू किया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें