+
चार मंत्रियों ने संसद में आरोप लगाये, मुझे बोलने का मौका नहीं मिला: राहुल

चार मंत्रियों ने संसद में आरोप लगाये, मुझे बोलने का मौका नहीं मिला: राहुल

राहुल गांधी की लंदन में की गई उनकी टिप्पणी पर बीजेपी द्वारा माफ़ी मांगने की मांग के बीच राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानिए उन्होंने बीजेपी पर क्या क्या आरोप लगाया।

ब्रिटेन यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के चार मंत्रियों ने मुझपर आरोप लगाये, इसलिए मुझे बोलने नहीं दिया गया और सदन स्थगित कर दिया गया। हालाँकि उन्होंने उम्मीद जताई कि उनको बोलने और उनका पक्ष रखने के लिए शुक्रवार को मौक़ा दिया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह आशंका भी जताई उन्हें लगता है कि क्योंकि वह मोदी और अदानी पर सवाल उठा रहे हैं तो 'संसद में मुझे बोलने नहीं दिया जाएगा'।

राहुल गांधी के लंदन में दिए गए लेक्चर और भाषणों पर देश में हंगामा मचा है। संसद में मोदी सरकार के मंत्रियों ने ही राहुल के भाषणों को देश विरोधी क़रार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लंदन से लौटे राहुल गांधी आज संसद में पहुँचे लेकिन उन्हें संसद में बोलने का मौक़ा नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 

क़रीब आठ मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, 'आज सुबह मैं संसद गया। मैंने स्पीकर से कहा कि मैं संसद में बोलना चाहता हूँ। अपनी बात रखना चाहता हूँ। सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है, सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि संसद भवन में मुझे अपनी बात रखनी देनी चाहिए।'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'साफ़ नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे। मुझे उम्मीद है कि कल मुझे बोलने दें। आज मेरे आने के बाद एक मिनट के अंदर उन्होंने सदन को स्थगित कर दिया।'

राहुल ने इस बात को भी संकेतों में रखा कि उन्हें आख़िर क्यों नहीं बोलने दिया जा रहा है। राहुल बोले,'आइडिया ये है.... मैंने संसद में कुछ दिन पहले भाषण दिया अडानी जी के बारे में और नरेंद्र मोदी व अडानी जी का जो रिश्ता है उसके बारे में। मैंने सवाल पूछे। उस भाषण को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया। मेरे उस भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं था। ...ये पूरा मामला डिस्ट्रैक्ट करने का है। सरकार और प्रधानमंत्री, जो अडानी जी का मुद्दा है उससे डरे हुए हैं। और इसीलिए ये पूरा तमाशा तैयार किया गया है। और मुझे लगता है कि वो संसद भवन में मुझे नहीं बोलने देंगे।'

प्रेस कॉन्फ़्रेस से पहले संसद भवन पहुंचने पर पत्रकारों से राहुल ने कहा था, 'मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला। अगर वे अनुमति देंगे तो मैं संसद के अंदर बोलूंगा।' लंदन में कांग्रेस नेता की टिप्पणी को लेकर उनसे बीजेपी माफी की मांग कर रही है। राहुल ने लंदन में कहा था कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। बीजेपी इसे देश विरोधी बयान बता रही है। वह आरोप लगा रही है कि 'राहुल अमेरिका और ब्रिटेन से भारत में दखल देने की मांग कर रहे हैं'। सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने उन पर देश को 'बदनाम' करने का आरोप लगाया है। 

राहुल से माफी की मांग पर संसद की कार्यवाही चार दिनों से बाधित है। इधर, अडानी समूह के खिलाफ जेपीसी जांच को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ विरोध कर रहा है। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि संसद में उनकी आवाज को दबा दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर राज्यसभा के वेल में अपना विरोध दर्ज कराया। हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें