दिल्ली: घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाक़ात की। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, राहुल दक्षिणी दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाइओवर से जा रहे मजदूरों से बात करने के लिए रुके। इस दौरान राहुल ने उनसे कुछ देर तक बातचीत की और उनकी दिक्कतों को जाना। ये सभी मजदूर अपने राज्यों की ओर जा रहे थे।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi today interacted with migrant labourers who were walking on Sukhdev Vihar flyover to return to their home states. pic.twitter.com/IgU3k474tn
— ANI (@ANI) May 16, 2020
राहुल गांधी लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को हो रही दिक्कतों को लेकर काफ़ी मुखर हैं। शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भी उन्होंने ग़रीबों, किसानों की परेशानियों को उठाया था।
राहुल गांधी ने कहा था कि ग़रीब जनता को पैसे चाहिए और मोदी सरकार को ग़रीबों, किसानों के खातों में सीधे पैसे डालने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार को आर्थिक पैकेज पर फिर से विचार करना चाहिए। ग़रीबों, किसानों ने हिंदुस्तान को खड़ा किया है और ये ही हमारे भविष्य हैं।’