पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से लड़ने में नाकाम मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे अंधा सिस्टम क़रार दिया है और इस 'अंधे सिस्टम' को सच दिखाने की गुजारिश की है।
राहुल गांधी की आक्रामकता बढ़ गई है और वह ट्वीट के ज़रिए ही सही, केंद्र सरकार पर चोट करते रहते हैं। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं है, मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम' का सच दिखाते चलो।'
राहुल गांधी ने इसके एक दिन पहले यानी 27 अप्रैल को ट्वीट कर कहा, 'मोदी सरकार को यह समझना चाहिए कि यह लड़ाई कोरोना के ख़िलाफ़ है, कांग्रेस पार्टी या किसी दूसरे राजनीतिक दल के ख़िलाफ़ नहीं।'
उसके एक दिन पहले यानी 26 अप्रैल को कांग्रेस के इस नेता ने कहा कि सरकार कोरोना से जुड़े तमाम आँकड़े छिपा रही है और ग़लत व झूठे आँकड़े दे रही है ताकि सच को दबाया जा सके। उन्होंने कहा कि 'मोदी सरकार महामारी पर तो काबू नहीं पा सकी, पर उसने महामारी के सच को नियंत्रण में कर लिया है।'
इसके एक दिन पहले यानी 25 अप्रैल को राहुल गांधी ने कहा था कि 'सिस्टम फेल हो चुका है'। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से अपील की थी कि वे तमाम राजनीतिक गतिविधियाँ रोक दें और इस दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़े हों।