कर्नाटक: 10 लाख रोज़गार देंगे, बेरोजगारी भत्ता भी- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इसने युवाओं का करियर बर्बाद कर दिया है। सोमवार को बेलगावी में आयोजित युवाक्रांति समावेश में राहुल ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पाँच साल में 10 लाख नौकरियाँ देगी। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारों को भी राहत देने वाले कई वादे किए।
बेरोजगारी की समस्या को उठाते हुए कांग्रेस ने आज वादा किया है कि कांग्रेस सरकार बनने पर 3,000 रुपये प्रति माह सभी बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही 1,500 रुपये प्रति माह सभी डिप्लोमा धारकों के लिए 2 साल के लिए दिया जाएगा। कांग्रेस ने कहा है कि वह 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। इसके तहत डेढ़ साल के भीतर 2.5 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा। राहुल ने इसके लिए राज्य में बेरोजगारों के लिए 'युवा निधि' योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद राज्य में युवा निधि योजना तुरंत लागू की जाएगी।
Congress' promise to the youth of Karnataka-
— Congress (@INCIndia) March 20, 2023
🔹₹3,000/month to all the unemployed graduates for 2 Years
🔹₹1,500/month for all diploma holders for 2 Years
🔹Employment for 10 lakh youth
🔹Filling up 2.5 lakh vacant government posts within one and a half years pic.twitter.com/s5vC9YAt6X
बेलगावी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जब मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राज्य भर में दौरा किया, तो बेरोजगारी एक ऐसा मुद्दा था जो युवाओं को परेशान कर रहा था। मैंने हजारों युवाओं से उनकी समस्याओं को समझने के लिए बात की थी कि कैसे भ्रष्ट भाजपा सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर मूकदर्शक बनी रही।'
'एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे'
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के नेता एकजुट होकर कर्नाटक चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है और यह '40 प्रतिशत कमीशन सरकार' है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के बेलगावी में पार्टी द्वारा आयोजित एक विशाल रैली में भाग लिया।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के किसी भी जिले का दौरा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, मैं पहले से ही राज्य में कांग्रेस समर्थक लहर देख सकता हूं। अगर राज्य इकाई चाहती है तो मैं कर्नाटक के किसी भी जिले का दौरा करने को तैयार हूं। हम भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने जा रहे हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने की संभावना है। मतदान की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
बता दें कि कर्नाटक में पार्टी द्वारा यह चौथी गारंटी है, जहां इसने पहले सभी परिवारों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की थी- गृह ज्योति, परिवार की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये प्रति माह - गृह लक्ष्मी, और बीपीएल परिवारों के लिए 10 किलो चावल - अन्ना भाग्य।
राहुल ने बीजेपी सरकार पर हमला भी किया। उन्होंने कहा, 'यह देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। मैं यह नहीं कह रहा हूँ। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हजारों युवाओं ने मुझे यह बताया।' संसद में अपने भाषण को याद करते हुए राहुल ने कहा कि कैसे देश के सभी उद्योग कथित रूप से अडानी को सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के कुछ गिने-चुने दोस्त ही इससे (सरकार) लाभान्वित होते हैं।'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब भाजपा सरकार के तहत पुलिस राहुल गांधी से 46 दिन पहले दिए गए भाषण के बारे में सबूत मांग रही थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में चुप थे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राहुल को नोटिस जारी कर उन यौन उत्पीड़न पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगी, जिनका जिक्र उन्होंने जनवरी में कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था। यात्रा के दौरान राहुल ने श्रीनगर में मीडिया को संबोधित किया था और बताया था कि कैसे देश में अभी भी महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता है।