+
तस्वीरों में देखिए, एलिजाबेथ द्वितीय का जीवन

तस्वीरों में देखिए, एलिजाबेथ द्वितीय का जीवन

सबसे लंबे वक्त तक ब्रिटेन की महारानी रहीं एलिज़ाबेथ द्वितीय की मौत के बाद देशभर में लोग दुखी हैं। 

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद दुनिया भर के आम व खास लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। महारानी की सेहत को लेकर ब्रिटेन के लोग बेहद फिक्रमंद थे और जब उनके निधन की खबर आई तो वे बेहद दुखी हो गए। महारानी वक्त-वक्त पर दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से मिलती रहती थीं। आइए, महारानी को याद करते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ तस्वीरों के जरिए। 

 - Satya Hindi

बचपन से लेकर बुजुर्ग होने तक का सफर। फोटो क्रेडिट- @HMQueenElizabethII

 - Satya Hindi

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की एक पुरानी तस्वीर। फोटो क्रेडिट- The Royal Family facebook

 - Satya Hindi

एलिजाबेथ द्वितीय अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ। फोटो क्रेडिट- @HMQueenElizabethII

 - Satya Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय। यह साल 1969 की तस्वीर है। फोटो क्रेडिट- @HMQueenElizabethII

 - Satya Hindi

ब्रिटिश राज परिवार के सदस्य प्रिंस विलियम के साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की पुरानी तस्वीर।

 - Satya Hindi

इस साल जून में हुए प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के दौरान ली गई तस्वीर। फोटो क्रेडिट- The Royal Family facebook

 - Satya Hindi

इस साल अप्रैल में महारानी ने विंडसर कैसल में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति मिस्टर इग्नाज़ियो कैसिस से मुलाकात की थी। फोटो क्रेडिट- The Royal Family facebook

 - Satya Hindi

6 सितंबर को महारानी ने बाल्मोरल कैसल में ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस से मुलाकात की थी। फोटो क्रेडिट- The Royal Family facebook

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें