+
कोरोना का कहर : क़तर ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाई रोक

कोरोना का कहर : क़तर ने भारतीयों के प्रवेश पर लगाई रोक

दुनिया में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वाइरस संक्रमण के रोकथाम के लिए क़तर ने एहतियात के तौर पर 14 देशों के लोगों के वहाँ जाने पर रोक लगा दी है। इनमें भारत भी है।

दुनिया में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वाइरस संक्रमण के रोकथाम के लिए क़तर ने एहतियात के तौर पर 14 देशों के लोगों के वहाँ जाने पर रोक लगा दी है। इनमें भारत भी है।

मध्य-पूर्व के इस देश ने चीन, मिस्र, ईरान, इराक़, लेबनान, बांग्लदेश, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपीन्स, दक्षिण कोरिया, श्री लंका, सीरिया और थाईलैंड के नागरिकों के भी प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

क़तर में कोरोना

क़तर एअरवेज़ ने इसके अलावा इटली से भी उड़ान आने-जाने पर रोक लगा दी है। क़तर ने रविवार को भी तीन लोगों के संक्रमण की पुष्टि की है, जिससे वहाँ इससे प्रभावित लोगों की तादाद 15 हो गई। 

वायरस से संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या बढ़ने के बाद देश के कई इलाक़ों में स्कूलों को बंद किया जा चुका है। दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर के भी कई जिलों में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री पीयूष हज़ारिका ने कहा है कि असम से भूटान गए एक अमेरिकी यात्री का टेस्ट पॉजीटिव आया है और उसके संपर्क में आये राज्य के 150 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस ख़तरनाक वायरस की जांच के लिये अब तक 52 लैब बनाई जा चुकी हैं। सरकार की ओर से सभी नागरिकों से कहा गया है कि खांसते, छींकते वक्त अपने मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढकें और साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें