अवैध अप्रवासियों की फ्लाइट का इंतजार पंजाब पुलिस क्यों कर रही?
पंजाब पुलिस अमेरिका से आ रही यूएस मिलिट्री की फ्लाइट का इंतजार कर रही है। इसमें डिपोर्ट किये गये अवैध अप्रवासी भारतीयों को लाया जा रहा है। पंजाब पुलिस के पास सूचना है कि इन आने वालों में कुछ कुख्यात अपराधी भी हो सकते हैं। अपराध करने के बाद ये लोग यूएस भाग गये थे। हालांकि पंजाब पुलिस के पास ऐसे 100 आरोपियों का आपराधिक रेकॉर्ड तैयार है। इनमें से कम से कम 20 इस फ्लाइट से आ सकते हैं।
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “इस बात की संभावना कम है कि इस फ्लाइट में पंजाब और देश में अन्य जगहों पर वांछित खतरनाक अपराधी होंगे। लेकिन हमने अपनी तैयारी तो कर ली है। जब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध अप्रवासियों और अपराधियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है, हम ऐसी फाइलों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं।”
इस अधिकारी ने बताया कि “काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लगभग 100 अपराधियों के मामले को पहले से ही अंतिम रूप दे दिया था। हमारी फाइल हमेशा तैयार रहती है। अगर कोई जरूरत पड़ती है तो फौरन निकाल लेते हैं।'
पंजाब पुलिस के अधिकारी ने कहा- “भारत सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू सहित वांछित अपराधियों के निर्वासन या प्रत्यर्पण की मांग काफी समय से कर रहा है। पन्नू पंजाब से अवैध अप्रवास को बढ़ावा दे रहा है। इसलिए, हमने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए मामले की फाइलें तुरंत तैयार कीं।”
अधिकारी ने कहा, "अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होने का मतलब है कि अमेरिका वहां से संचालित होने वाले और पंजाब में हिंसा फैलाने वाले पंजाब के गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर सकता है।" अमेरिका में बताए जा रहे वांछित अपराधियों में उल्लेखनीय हैं सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अनमोल बिश्नोई, जो खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। अन्य में पंजाब में पुलिस प्रतिष्ठानों पर हाल के ग्रेनेड हमलों में शामिल हैप्पी पासिया, ड्रग तस्कर सरवन भोला और गोपी नवांशहरिया शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि वांछित अपराधियों के निर्वासन/प्रत्यर्पण की सुविधा प्रदान करने वाले रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) सहित केस फाइलें और अपेक्षित दस्तावेज तैयार हैं। पुलिस उन ट्रैवल एजेंटों की भूमिका की जांच भी कर रही है। जिन्होंने युवकों को डंकी रूट से और अन्य अवैध चैनलों के जरिये विदेश भेजा है। यह निर्वासित व्यक्तियों द्वारा दायर की गई शिकायतों पर की जा रही है।
हालांकि अमेरिका से जो विशेष विमान आ रहा है, उसमें वापस भेजे गए अवैध अप्रवासियों की पहचान के बारे में अभी तक पंजाब पुलिस को जानकारी नहीं मिली है। अप्रवासियों की पहचान और निर्वासन प्रक्रिया के संबंध में पुलिस विदेश मंत्रालय (एमईए) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के संपर्क में है।
(इस रिपोर्ट का संपादन यूसुफ किरमानी ने किया)