+
प्रियंका का लखनऊ आना तय नहीं, रैली की तैयारी खटाई में

प्रियंका का लखनऊ आना तय नहीं, रैली की तैयारी खटाई में

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रियंका गाँधी की राहुल के साथ राजधानी लखनऊ में रैली की तारीख़ का अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा है।

प्रियंका गाँधी की कांग्रेस में औपचारिक प्रवेश की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में जोर-शोर से उठा तूफ़ान थमने लगा है। कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रियंका गाँधी की राहुल के साथ राजधानी लखनऊ में रैली की तारीख़ का अब तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। इतना ही नहीं, प्रियंका गाँधी के विदेश से लौटने के बाद उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित प्रेस कॉन्फ़्रेंस की भी अभी तक तारीख़ तय नहीं हो पायी है।

पहले के कार्यक्रम के मुताबिक़ चार फ़रवरी को प्रियंका गाँधी की राहुल गाँधी के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस होनी थी और 10 फ़रवरी को रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली तय है। प्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 10 फ़रवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में प्रस्तावित रैली का कार्यक्रम आगे बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने इतने बड़े मैदान पर रैली की तैयारियों के लिए वक़्त माँगा है।

चुनावी रणनीति : प्रियंका गाँधी बनीं कांग्रेस महासचिव, अमेठी से लड़ेंगी चुनाव

प्रदेश कांग्रेस के नेता असमंजस में

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक़ उन लोगों के पास प्रियंका गाँधी के कार्यक्रम को लेकर कोई सूचना नहीं है। रैली को लेकर भी कोई सूचना नहीं दी गयी है। इतना तय है कि प्रियंका के आगमन के साथ ही रैली होगी, लेकिन यह कब होगी, यह निश्चित नहीं है। कुछ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रियंका गाँधी की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ होने वाली प्रेस कॉन्फ़्रेंस दिल्ली में भी की जा सकती है।

बीजेपी का हमला : राहुल गाँधी फ़ेल, इसलिए प्रियंका को लाया गया

कुंभ जाने की तारीख़ भी तय नहीं

इतना ही नहीं, प्रियंका गाँधी के कुंभ जाने का भी कार्यक्रम बनाया जा रहा था और इस बाबत इलाहाबाद में कांग्रेस इकाई को तैयारी करने को भी कहा गया था। कुंभ जाने की तारीख़ को लेकर भी अभी कुछ साफ़ नहीं है।

  • कुंभ को लेकर एक कांग्रेस नेता का कहना है कि वहाँ जाना तो तय है पर तारीख़ के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुंभ में प्रियंका की कोई रैली या सभा नहीं होगी, बल्कि संगम स्नान के साथ अखाड़ों में संतों के साथ मिलने का ही कार्यक्रम रखा जाएगा जिसके लिए कम समय में भी तैयारियाँ की जा सकती हैं।

राहुल की रैलियों पर भी अनिश्चितता

फ़रवरी के पहले सप्ताह से मार्च तक उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली राहुल की रैलियों को लेकर भी अभी अनिश्चितता है। रैलियों के लिए प्राथमिक तौर पर जो स्थान चिह्नित किए गए हैं उनमें हापुड़, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, बरेली, वाराणसी, सीतापुर, कन्नौज, लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज शामिल हैं।

पोस्टर वार : अब प्रियंका गाँधी को पोस्टर में बताया महिषासुर

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें