गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए मां है: मोदी
चुनावी मोड में आ चुकी बीजेपी के नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाराणसी में एक बार फिर गुरूवार को बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2100 करोड़ रुपये की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पशुओं में विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया है।
मोदी ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया है और किसानों को बेहतर बीज मिले, इसके लिए भी लगातार काम चल रहा है।
पशुपालन, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, उनकी उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है। उन्होंने 'बनास काशी संकुल' का भी शिलान्यास किया।
“
गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, लेकिन हमारे लिए मां है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले यह भूल जाते हैं कि देश की एक बड़ी आबादी की आजीविका इनसे चलती है।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।
काशी पर है जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही सांसद हैं। वाराणसी में उनका यह दस दिन के भीतर दूसरा दौरा है। इससे पहले एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। कॉरिडोर के उद्घाटन को योगी सरकार और बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है। इसके बाद अब एक बार फिर काशी को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने से साफ है कि मोदी इस इलाक़े में बीजेपी की चुनावी बढ़त को कायम रखना चाहते हैं।
धड़ाधड़ लोकार्पण व शिलान्यास
चुनाव नजदीक आते ही योगी सरकार भी लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जुट गई है। योगी सरकार ने बीते दिनों में बड़े लाव-लश्कर के साथ गंगा एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, जेवर एयरपोर्ट, सरयू नहर परियोजना और फिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।