+
प्रवीण की हत्या के बाद बीजेपी नेताओं के इस्तीफे, जोरदार प्रदर्शन

प्रवीण की हत्या के बाद बीजेपी नेताओं के इस्तीफे, जोरदार प्रदर्शन

बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद सड़क पर हैं। उनमें अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी क्यों है?

कर्नाटक में बीजेपी की युवा शाखा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने कर्नाटक के कई इलाकों में पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि राज्य में बीजेपी की सरकार है लेकिन उसके बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं की जान खतरे में है। 

प्रवीण की हत्या के बाद इलाके में माहौल बेहद तनावपूर्ण है और हालात को देखते हुए पुलिस ने सभी दुकानों, होटल व अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

बता दें कि प्रवीण की बेल्लारे गांव में मंगलवार रात को 9:30 बजे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रवीण पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। प्रवीण युवा मोर्चा में जिला सचिव के पद पर थे। 

इस्तीफे की चेतावनी 

राज्य में बीजेपी के विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने कहा है कि अगर राज्य सरकार प्रवीण के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, जब हम अपने हिंदू कार्यकर्ताओं की सुरक्षा नहीं कर सकते तो सत्ता में बने रहने का क्या फायदा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का भी हवाला दिया और कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मॉडल की तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 

प्रवीण की मौत के बाद युवा मोर्चा और विश्व हिंदू परिषद सहित कई अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। घटना के बाद बेल्लारी और सुल्लिया में बंद बुलाया गया है और हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।

इस बीच कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की कार को नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ धक्का मुक्की की। इसका वीडियो सामने आया है। 

 - Satya Hindi

कुल्हाड़ी से हमला

प्रवीण पर रात को 9:30 जानलेवा हमला किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, प्रवीण ने अपनी दुकान बंद करने के बाद केरल के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक बाइक पर दो लोगों को अपनी ओर आते हुए देखा। प्रवीण उनसे बचने के लिए नजदीक की एक दुकान में भागा लेकिन तब तक हमलावरों ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और भाग गए। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया और प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक प्रवीण के शरीर से बहुत ज्यादा खून बह चुका था और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है और 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 

घटना के बाद बेल्लारे और सुल्लिया में विश्व हिंदू परिषद की ओर से बंद बुलाया गया है और बड़ी संख्या में दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रवीण की हत्या में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का हाथ है।

पेंटर की हत्या का मामला 

प्रवीण की हत्या के मामले में यह बात निकलकर सामने आई है कि दक्षिण कन्नड़ जिले में कुछ दिन पहले एक मुस्लिम युवक मसूद की हत्या हुई थी। 19 साल का मसूद पेंटर था और किसी विवाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस को इस बात का शक है कि प्रवीण की हत्या मसूद की मौत का बदला लेने के लिए की गई है। मसूद की हत्या के मामले में पुलिस ने दक्षिणपंथी संगठनों के 8 लोगों को गिरफ्तार किया था।

तनावपूर्ण माहौल

कर्नाटक में हिजाब विवाद, हलाल विवाद के अलावा भी कई मुद्दों को लेकर बीते कई महीनों से माहौल बेहद तनावपूर्ण है और कई घटनाओं में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने आ चुके हैं। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी राज्य में कानून व्यवस्था बेहद खराब है और आए दिन हत्या की वारदात हो रही हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें