सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में अपनी आगामी रैली में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ शामिल होंगी।
मंगलवार को कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले किरणमय नंदा ने कहा कि टीएमसी प्रमुख 8 फरवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त वर्चुअल रैली करेंगी। रैली के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
किरणमय नंदा ने कहा कि दोनों नेता बाद में वाराणसी में वर्चुअल रैली करने की भी योजना बना रहे हैं। सपा नेता ने कहा कि टीएमसी ने यूपी चुनाव के दौरान सपा को समर्थन देने का फैसला किया है। नंदा ने आज कोलकाता में कहा, “ममता बनर्जी और अखिलेश यादव 8 फरवरी को लखनऊ में एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करेंगे। वाराणसी में एक और कार्यक्रम होगा। टीएमसी यूपी में उम्मीदवार नहीं उतारेगी और समाजवादी पार्टी को समर्थन देगी।”
यह बयान एसपी द्वारा टीएमसी को मिर्जापुर से चुनाव लड़ने की पेशकश की खबरों के तुरंत बाद आया है।
उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने जिस तरह से बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह अभूतपूर्व था। पूरे देश ने उस लड़ाई को देखा जो उन्होंने बीजेपी के खिलाफ की थी। समाजवादी पार्टी और हमारी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चाहते हैं कि वह यूपी विधानसभा में हमारे लिए प्रचार करें। ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को पहले ही बता दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।
बनर्जी ने बीजेपी की कड़ी चुनौती का सामना करते हुए 2021 में लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी को जोरदार जीत दिलाई थी। वाम मोर्चा शासन के दौरान पश्चिम बंगाल के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मत्स्य मंत्री में से एक, नंदा ने 2010 में अपनी पार्टी - वेस्ट बंगाल सोशलिस्ट पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया था। 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान, सपा ने भी बंगाल में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था और सत्तारूढ़ टीएमसी को अपना समर्थन दिया था।