+
मोदी और बीजेपी को कर्नाटक में कांग्रेस की 91 गालियों का सहारा 

मोदी और बीजेपी को कर्नाटक में कांग्रेस की 91 गालियों का सहारा 

कर्नाटक की चुनाव रैलियों में पीएम मोदी ने आज कांंग्रेस पर धुआंधार निशाना साधा। उन्होंने खुद की तुलना आंबेडकर और सावरकर से करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी है। हालांकि सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थकों ने मोदी और बीजेपी के बाकी नेताओं को उनकी गालियां भी याद दिलाई हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को कर्नाटक में धुआंधार प्रचार करते हुए कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनको दी गई 91 गालियों की चर्चा की और कहा कि इसके बावजूद वो आम लोगों के लिए काम करते रहेंगे। हालांकि मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि खुद मोदी और बीजेपी के बाकी नेताओं ने जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के लिए जो आपत्तिजनक शब्द बोले हैं उसको कौन गिनेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे के 'जहरीले सांप' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं। बीदर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'किसी ने मेरे खिलाफ ऐसी अपशब्दों की सूची बनाई है और वह मुझे भेजी गई है। अब तक कांग्रेस के लोगों ने मुझे 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं। अगर कांग्रेस के लोगों ने सुशासन और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया होता तो गालियों की इस डिक्शनरी पर समय बर्बाद करने के बजाय कांग्रेस की इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।

आंबेडकर, सावरकर से तुलना

पीटीआई के मुताबिक बीदर की ही रैली में पीएम मोदी ने अपनी तुलना बाबा साहब आंबेडकर और बीजेपी-संघ के आदर्श सावरकर से कर डाली। मोदी ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने खुद एक बार विस्तार से कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें बार-बार गाली दी। कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर को 'राक्षस', सावरकर को 'राष्ट्रद्रोही', 'दगाबाज़ दोस्त' कहा था ... सुनकर आप चौंक जाएंगे। आज भी हम देखते हैं कि कांग्रेस कैसे गाली देती है। कांग्रेस ने इस देश के दिग्गजों को गाली दी है।

मोदी ने कहा कि इसे देखते हुए मुझे लगता है कि कांग्रेस मेरा सम्मान करती है जैसे उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर, सावरकर का किया, क्योंकि कांग्रेस मुझे उसी तरह से गाली दे रही है। मैं इसे अपने लिए एक उपहार के रूप में महसूस करता हूं। कांग्रेस मुझे गाली दे, मैं काम करना जारी रखूंगा। देश और देश की जनता के लिए। आपके आशीर्वाद से उनकी सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी।

शनिवार को मोदी बीदर जिले के हुमनाबाद, विजयपुरा, कुदाची और बेंगलुरु उत्तर में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री कोलार, चन्नापट्टना और बेलूर में रैलियों में हिस्सा लेंगे। मोदी के आज के भाषण से साफ है कि अब वो कांग्रेस नेताओं पर तीखे बयान देने वाले हैं।

कोई पार्टी किसी से कम नहीं

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखा वाकयुद्ध देखने को मिल रहा है। दोनों दल दूसरे पक्ष के शीर्ष नेताओं द्वारा प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे गए हैं। जहां बीजेपी ने पीएम मोदी पर 'जहरीले सांप' वाले कटाक्ष को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रचार पर एफआईआर और रोक लगाने की मांग की, वहीं कांग्रेस ने केंद्रीय गृह अमित शाह के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और वैमनस्य पैदा करने के लिए कार्रवाई की मांग की। खड़गे की टिप्पणी के जवाब में कर्नाटक भाजपा नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को "विषकन्या" कहा।

मोदी भी कम नहीं

लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि प्रतिक्रिया देने वाले अधिकांश कांग्रेस समर्थक हैं। ऐसा पहले नहीं होता था लेकिन अब लोग खुलकर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के भाषणों पर प्रतिक्रिया देते हैं। अधिकांश टिप्पणी करने वालों ने पीएम मोदी को याद दिलाया है कि उन्होंने सोनिया गांधी को कभी कांग्रेस की विधवा, जर्सी नस्ल की गाय, शशि थरूर की स्वर्गीय पत्नी सुनंदा पुष्कर को 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड और पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को शूर्पणखा कहा था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें