मोदी और बीजेपी को कर्नाटक में कांग्रेस की 91 गालियों का सहारा
प्रधानमंत्री मोदी ने आज शनिवार को कर्नाटक में धुआंधार प्रचार करते हुए कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनको दी गई 91 गालियों की चर्चा की और कहा कि इसके बावजूद वो आम लोगों के लिए काम करते रहेंगे। हालांकि मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि खुद मोदी और बीजेपी के बाकी नेताओं ने जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के लिए जो आपत्तिजनक शब्द बोले हैं उसको कौन गिनेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे के 'जहरीले सांप' वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं। बीदर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'किसी ने मेरे खिलाफ ऐसी अपशब्दों की सूची बनाई है और वह मुझे भेजी गई है। अब तक कांग्रेस के लोगों ने मुझे 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं। अगर कांग्रेस के लोगों ने सुशासन और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया होता तो गालियों की इस डिक्शनरी पर समय बर्बाद करने के बजाय कांग्रेस की इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।
आंबेडकर, सावरकर से तुलना
पीटीआई के मुताबिक बीदर की ही रैली में पीएम मोदी ने अपनी तुलना बाबा साहब आंबेडकर और बीजेपी-संघ के आदर्श सावरकर से कर डाली। मोदी ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने खुद एक बार विस्तार से कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें बार-बार गाली दी। कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर को 'राक्षस', सावरकर को 'राष्ट्रद्रोही', 'दगाबाज़ दोस्त' कहा था ... सुनकर आप चौंक जाएंगे। आज भी हम देखते हैं कि कांग्रेस कैसे गाली देती है। कांग्रेस ने इस देश के दिग्गजों को गाली दी है।People will respond to the abuses of the Opposition by voting for the BJP: PM Modi slammed the Congress while addressing an election rally in Bidar.@dpkBopanna | @anchoramitaw pic.twitter.com/ZI6rMUp72M
— TIMES NOW (@TimesNow) April 29, 2023
मोदी ने कहा कि इसे देखते हुए मुझे लगता है कि कांग्रेस मेरा सम्मान करती है जैसे उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर, सावरकर का किया, क्योंकि कांग्रेस मुझे उसी तरह से गाली दे रही है। मैं इसे अपने लिए एक उपहार के रूप में महसूस करता हूं। कांग्रेस मुझे गाली दे, मैं काम करना जारी रखूंगा। देश और देश की जनता के लिए। आपके आशीर्वाद से उनकी सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी।
शनिवार को मोदी बीदर जिले के हुमनाबाद, विजयपुरा, कुदाची और बेंगलुरु उत्तर में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री कोलार, चन्नापट्टना और बेलूर में रैलियों में हिस्सा लेंगे। मोदी के आज के भाषण से साफ है कि अब वो कांग्रेस नेताओं पर तीखे बयान देने वाले हैं।