विपक्षी एकता पर पीएम का हमला- 'उनके लिए पहले परिवार, देश कुछ नहीं'
लगता है कि विपक्षी एकता ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा सेट कर दिया है। विपक्षी दलों की एकता बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनौती होने जा रही है, इसका अंदाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से भी लगाया जा सकता है। उन्होंने आज विपक्ष पर अपने सबसे तीखे हमलों में से एक किया है और कहा है कि विपक्षी दलों का ध्यान केवल परिवार है, देश नहीं।
पीएम मोदी वीर सावरकर हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल का उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हो रही बैठक पर हमला किया। उस बैठक में 26 विपक्षी दल शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'उनके लिए परिवार पहले है, राष्ट्र कुछ भी नहीं है। भ्रष्टाचार उनकी प्रेरणा है। जितना बड़ा घोटाला, जितना अधिक भ्रष्ट व्यक्ति, मेज पर उनकी सीट उतनी ही ऊँची होगी।
लोकतंत्र के लिए कहा जाता है -
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
Of the People
By the People
For the People.
लेकिन इन परिवारवादियों का मंत्र है
Of the Family
By the Family
For the Family.
- पीएम @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/OgUlsbH9Gn pic.twitter.com/tLp3jhf9g6
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों को लेकर कहा, 'एक चेहरे पर, कई चेहरे लगा लेते हैं लोग! ये लोग अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं और कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 'इन लोगों को एक फ्रेम में देखकर देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। इनका प्रोडक्ट है 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी।'
पीएम ने कहा, 'लोकतंत्र का मतलब है 'जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए'। लेकिन विपक्ष का मंत्र है - परिवार का, परिवार द्वारा, परिवार के लिए।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कहीं बाढ़ घोटाला होता है, किसी का अपहरण होता है तो कुनबे के सारे लोग चुप हो जाते हैं। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है।' पीएम ने कहा,
“
गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है... 24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बिल्कुल सटीक बैठता है।
नरेंद्र मोदी, विपक्षी दलों की एकता पर
उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में भ्रष्टाचार और घोटाले के अनेक मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इनके कुनबे के सारे दलों ने पहले ही सबको क्लीनचिट दे दी है। इन लोगों की साजिशों के बीच हमें देश के विकास के लिए खुद को समर्पित रखना है।' राजस्थान का ज़िक्र कर पीएम ने कहा, 'राजस्थान में बेटियों से अत्याचार हो या परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हों, इन्हें कुछ दिखाई नहीं पड़ता। परिवर्तन की बातें करके जनता से विश्वासघात करके जब करोड़ों का शराब घोटाला करते हैं, तो ये कुनबा फिर उन्हें कवर देने लगता है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कहीं बाढ़ घोटाला होता है, किसी का अपहरण होता है तो कुनबे के सारे लोग चुप हो जाते हैं। कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है।' उन्होंने कहा, 'इनके लिए देश के गरीबों के बच्चों का विकास नहीं बल्कि अपने बच्चों और भाई-भतीजों का विकास मायने रखता है। इनकी एक ही विचारधारा और एजेंडा है - अपना परिवार बचाओ, परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ।'
पीएम मोदी का यह हमला तब हुआ है जब 26 विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने की रणनीति तैयार करने के लिए बेंगलुरु में एकत्र हुए हैं। इसके जवाब में बीजेपी ने कहा है कि एनडीए के उसके खेमे में 38 दल साथ हैं। एनडीए की भी आज ही बैठक बुलाई गई है।