पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। बीते 10 दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 बार बढ़ चुके हैं और यह 6.40 रुपए प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपए और डीजल की कीमत 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और उसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए और डीजल की 100.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 76 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और राज्य में पेट्रोल 107.45 रुपए जबकि डीजल 97.52 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 83 पैसे और डीजल 80 पैसे महंगा हुआ है।
कीमत बढ़ने के बाद कोलकाता में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 96.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
अगर इसी तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती रही तो आम आदमी पर महंगाई की और तगड़ी मार पड़ेगी। आम लोगों के बीच यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ना कब बंद होगा और केंद्र व राज्य सरकारें उन्हें कब राहत देंगी।
पेट्रोल डीजल के महंगा होने के कारण पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए मुसीबतें और ज्यादा बढ़ गई हैं।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे लेकिन अब लगातार इनकी कीमतें बढ़ रही हैं।