+
पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के बाद पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को लेकर अफवाहें

पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के बाद पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को लेकर अफवाहें

पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बाद पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बारे में अफवाहों का बाजार गर्म है। पाकिस्तानी मीडिया दोनों ही लोगों की सूचनाओं पर चुप्पी साधे हुए है। जानिए पूरा मामलाः

क्या पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के पूरे परिवार को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने नजरबंद कर दिया है। जावेद मियादाद भारत में मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार हैं। दाऊद के बाद अब जावेद मियांदाद को लेकर पाकिस्तान में और सोशल मीडिया पर अफवाहें गर्म हैं। पाकिस्तान के ट्विटर (एक्स) पर लोग एक दूसरे से इसके बारे में पूछ रहे हैं।

सबसे पहले रविवार देर रात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में सोशल मीडिया पर सूचना आई कि किसी अज्ञात शख्स ने दाऊद को जहर दे दिया है और उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात में दाऊद ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा। पाकिस्तान की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया। मुंबई पुलिस ने कहा कि वो इस सूचना के बारे में पता लगा रही है। लेकिन अब दाऊद के रिश्तेदार जावेद मियांदाद के बारे में सूचना आ गई।

मियांदाद ने लंबे समय तक पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेले हैं। 2005 में, वो भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार बन गए क्योंकि उनके बेटे ने अंडरवर्ल्ड डॉन की बेटी से शादी कर ली थी।

दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है। वह कथित तौर पर पाकिस्तान में छिपा हुआ है। सोमवार को खबर आई कि दाऊद को कथित तौर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया और उसे कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया। सोशल मीडिया पर आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दाऊद की हालत गंभीर है और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। हालांकि अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दाऊद ठीक है और कराची के सुरक्षित घर में रह रहा है।

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों में से एक 56 वर्षीय दाऊद इब्राहिम संगठित अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे।

अब उसे जहर देने की सूचना फैली है, उस बारे में पाकिस्तान के अधिकृत मीडिया द डॉन अखबार और जियो टीवी के अलावा अन्य पर कोई सूचना नहीं है। यहां तक कि संक्षिप्त खबर तक नहीं है। हालांकि ट्विटर (एक्स) पर दाऊद इब्राहीम को जहर देने की सूचना टॉप ट्रेंड में है। अधिकांश भारतीय यूजर्स खुशियां मना रहे हैं और पूछ भी रहे हैं कि क्या यह सूचना सही है। सैकड़ों यूजर्स ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है। ट्विटर यूजर्स की टिप्पणियों में इसके लिए अजीत डोभाल को श्रेय दिया जा रहा है। हालांकि इसमें कोई सत्यता नहीं है, क्योंकि भारत सरकार या खुद डोभाल की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें